मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर का कमाल! वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग में रचा इतिहास, श्रीलंका में तूफान के बीच जीते 3 गोल्ड

Last Updated:December 11, 2025, 14:14 IST
भरतपुर के मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. दीपक सिंह ने श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में 3 स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया. बेंच प्रेस और फुल पावरलिफ्टिंग कैटेगरी में गोल्ड जीतने वाले डॉ. सिंह इस प्रतियोगिता में राजस्थान के एकमात्र प्रतिभागी थे. इससे पहले वे राष्ट्रीय और एशियाई स्तर पर भी कई गोल्ड और सिल्वर पदक जीत चुके हैं. कठिन परिस्थितियों और भयानक तूफान के बीच उन्होंने अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखकर यह उपलब्धि हासिल की.
ख़बरें फटाफट
भरतपुर. श्रीलंका के कोलंबो में वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग के तत्वावधान में आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत के लिए गौरव का क्षण बना है. मेडिकल कॉलेज भरतपुर के प्रोफेसर डॉ. दीपक सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं. राजस्थान से इस प्रतियोगिता में एकमात्र प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए डॉ. सिंह ने बेंच प्रेस और फुल पावरलिफ्टिंग कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है.
यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता विश्व पावरलिफ्टिंग की मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा आयोजित की जाती है. जिससे दुनिया के 50 से अधिक देशों की एसोसिएशन्स जुड़ी हैं. इस वर्ष कोलंबो में आयोजित चैंपियनशिप में करीब 15 देशों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, रूस, अमेरिका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, भारत और फिलीपींस जैसे प्रमुख देशों के खिलाड़ी शामिल रहे.
राष्ट्रीय और एशियाई स्तर पर जीत चुके हैं कई मेडल
मेडिकल कॉन्फ्रेंस में शिक्षक के रूप में निभाते हैं सक्रिय
बचपन से पावर स्पोर्ट्स में रुचि रखने वाले डॉ.दीपक सिंह ने 2024 में नेशनल आर्म रैसलिंग में भी एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था. उनके श्वसन रोग विभाग को भी कई उपलब्धियों से सम्मानित किया गया है. अमेरिकन कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियंस ने उन्हें 2012, 2013 और 2014 में सम्मानित किया था. साथ ही वे राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय मेडिकल कॉन्फ्रेंस में शिक्षक के रूप में सक्रिय भूमिका निभाते रहते हैं. प्रतियोगिता के दौरान श्रीलंका में भयानक तूफान आया था. कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने लक्ष्य से ध्यान नहीं हटने दिया. उनका मानना है कि जब व्यक्ति पूरी निष्ठा और लगन से अपने उद्देश्य पर केंद्रित रहता है, तो ईश्वर भी उसका साथ देता है.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
December 11, 2025, 14:14 IST
homesports
मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर का कमाल! वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग में जीते तीन गोल्ड



