इस आंगन में खेलकूद कर बड़े हुए सीएम भजनलाल शर्मा, यहां से की पढ़ाई, मामा ने कहीं ये बात

मनीष पुरी/भरतपुर. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बने भजन लाल शर्मा के ननिहाल में आज खुशी का माहौल देखने के लिए मिला रहा है और लोग उनके ननिहाल आकर बधाइयां दे रहे हैं. बता दें कि राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बचपन में कनवर गांव में ही रहा करते थे. आज उनके ननिहाल में अत्यंत खुशी का माहौल देखने के लिए मिल रहा है. घर-घर मिठाइयां बम पटाखे फोडे जा रहे हैं. राजस्थान में नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बचपन में अपने ननिहाल कनाबर में ही रहा करते थे और वह बचपन में अपने ननिहाल कनावर के सरकारी विद्यालय में पढ़ाई किया करते थे उन्होंने अपना ज्यादातर समय अपने ननिहाल कनावर में बिताया है.
उनके मामा बाबूलाल शर्मा बताते हैं कि बचपन में भजनलाल शर्मा हमारे साथ यही रहा करते थे और इसी आंगन में खेल कूद कर बड़े हुए हैं. तो वहीं उनके मामा के लड़के लेखराज शर्मा बताते हैं कि वह हमारे भुआ के लड़के है. हम आपस में मिलजुल कर बचपन में यही रहा करते थे और इसी घर आंगन में खेला करते थे और एक साथ गांव के सरकारी विद्यालय में पढ़ने जाया करते थे. उन्हें यहां खान में वन करेला की सब्जी दही लस्सी के साथ दाल बाटी चूरमा काफी ज्यादा पसंद था.
भगवान से करेंगे प्रर्थाना
उनकी माई बताती है कि मैंने अपने हाथों से उसके लिए खाना खिलाया और उनका बचपन मेरी गोद में गुजरा है. उनके मामा बताते हैं कि आज हमें अपने भांजे पर काफी ज्यादा गर्व है और हमें बहुत खुशी है. कि हमारा भांजा एक छोटे स्थान से लेकर आज इतने बड़े मुकाम पर पहुंचा है. उन्होंने कहा की हम भगवान से बार-बार ऐसा ही भांजा मांगेंगे.
.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Bharatpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 16:19 IST