KVS की यह मिल गई नौकरी, तो पैसों की होगी बारिश! मिलती है ये आलिशान सुविधाएं

Last Updated:March 15, 2025, 09:12 IST
KVS Assistant Commissioner Salary: अगर आपको केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की यह नौकरी (Govt jobs) मिल जाती है, तो पैसों की कोई नहीं रहेगी. इसमें चयन होने पर उम्मीदवारों को सैलरी के साथ ये आलिशान सुविधाएं भी मुह…और पढ़ें
KVS Salary: मिल गई ये नौकरी, तो पैसों की नहीं होगी चिंता!
KVS Assistant Commissioner Salary: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की नौकरी (Sarkari Naukri) पाना हर किसी का सपना होता है. उसमें से असिस्टेंट कमिश्नर की नौकरी मिलना किसी सपने का सच होने जैसा होता है. जिस किसी को भी यह नौकरी मिल जाती है, तो पैसों की कोई कमी नहीं रहती है. इस पद चयन होने के बाद कई तरह की आलिशान सुविधाएं भी मिलती है. अगर आप भी इस पद पर काम करने की इच्छा रखते हैं, तो इसमें मिलने वाली सैलरी से लेकर वर्किंग प्रोफाइल के बारे में जानना जरूरी होता है. आइए इसके बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं.
केवीएस में असिस्टेंट कमिश्नर को मिलने वाली सैलरी स्ट्रक्चर और भत्तेजिस किसी भी उम्मीदवार का चयन केंद्रीय विद्यालय संगठन के तहत असिस्टेंट कमिश्नर के पद होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर इन हैंड पे स्केल 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये भुगतान किया जाता है. इसके साथ ही उन्हें विभिन्न भत्तों और सुविधाओं का लाभ भी मिलता है. इनमें निम्नलिखित शामिल है.यात्रा भत्ता (TA) / दैनिक भत्ता (DA)अन्य भत्ते (मूल वेतन के अनुरूप)रेगुलर लीव फैसिलिटीमेडिकल फैसिलिटीज एंड रैम्बुरसेमेन्टभविष्य निधि (PF) स्कीम
KVS असिस्टेंट कमिश्नर नौकरी प्रोफ़ाइलKVS के नॉन टीचिंग के पदों पर जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, तो उन्हें विभिन्न प्रशासनिक और एकेडमिक सहायता कार्यों की जिम्मेदारी निभानी होती है. ऐसे ही असिस्टेंट कमिश्नर पद के प्रमुख कार्यों के बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.डिप्टी कमिश्नर को प्रशासनिक कार्यों में सहयोग देना.शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना.परीक्षा प्रक्रिया में सहायता करना.नवीन शैक्षणिक प्रयोगों और विचारों को प्रोत्साहित करना.CCA (सह-पाठयक्रम गतिविधियों) से संबंधित प्रशिक्षकों को मार्गदर्शन देना.विशेष विषयों में विशेषज्ञ की भूमिका निभाना.पाठ योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करना.
KVS असिस्टेंट कमिश्नर करियर ग्रोथ और प्रमोशनकेवीएस नॉन टीचिंग कर्मचारियों को प्रमोशन और सैलरी वृद्धि के कई अवसर मिलते हैं. प्रमोशन वर्क परफॉर्मेंस, सीनियरिटी और वर्क एथिक के आधार पर दी जाती है. उच्च पदों पर प्रमोशन मिलने पर उम्मीदवारों को अधिक सैलरी और अतिरिक्त भत्तों का लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें…ESIC में नौकरी पाने का शानदार अवसर, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, 123000 पाएं मंथली सैलरी
First Published :
March 15, 2025, 09:12 IST
homecareer
KVS की यह मिल गई नौकरी, तो पैसों की होगी बारिश! मिलती है ये आलिशान सुविधाएं