Rajasthan
Facility Of Investigation Medicine And Prescription In One Room Of SMS Hospital In Jaipur Rajasthan | Good News: राजस्थान में मरीजों को राहत, अब एक ही हॉल में जांच, दवा और प्रिस्क्रिप्शन की सुविधा
जयपुरPublished: Jun 22, 2023 06:18:39 pm
Good News: सवाई मानसिंह अस्पताल में आने वाले आईपीडी व ओपीडी मरीजों के लिए राहत की खबर है।
जयपुर। Good News: सवाई मानसिंह अस्पताल में आने वाले आईपीडी व ओपीडी मरीजों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें दवा, जांच और बिलिंग के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। साथ ही भर्ती मरीजों को भी बेड पर ही दवा मिल जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए नई व्यवस्था लागू की है।