Entertainment
पाक फिल्म इंडस्ट्री ने बॉलीवुड से लिया बैर, हर साल झेल रहे 700 करोड़ का घाटा

मुंबई. साल 2019 में आतंकियों पुलवामा अटैक किया था. इस आतंकी हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बचे-खुचे संबंधों की भी धज्जियां उड़ गईं थीं. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से पूरी तरह संबंध तोड़ दिए. इतना ही नहीं पाकिस्तान के एक्टर्स, सिंगर्स समेत अन्य कलाकारों को भी भारत में काम करने पर रोक लगा दी. इस रोक के बाद पाकिस्तान ने भी बॉलीवुड की फिल्में बैन कर दीं. हालांकि पाकिस्तान को बॉलीवुड फिल्में बैन करना खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा साबित हुआ है. बीते 5 साल से पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री हर साल 700 करोड़ रुपयों का घाटा झेल रही है. ये दावा खुद पाकिस्तान के मशहूर एक्टर और टीवी होस्ट ‘फैसल कुरेशी’ (faisal qureshi) ने किया है.