Power supply cut will remain disrupted from 21 february in Jodhpur Water Crisis also know reason
रिपोर्ट- मुकुल परिहार
जोधपुर. राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े जिले और सबसे बड़े संभाग जोधपुर में अब 21 फरवरी से अगले 4 दिन तक आम जनता की जरूरत पानी और बिजली से जुड़ी बड़ी दिक्कत सामने आ सकती है. जहां शहर के कई इलाकों में 21 फरवरी से 24 फरवरी तक पीने का पानी इंदिरा गांधी नहर बंदी और ग्रीष्मकाल के लिए जल भंडारण व पाइप लाइनों की सफाई व रखरखाव के चलते जलापूर्ति में कटौती रहेगी. इंदिरा गांधी नहर बंदी ग्रीष्मकाल के लिए जल भंडारण तथा फिल्टर प्लांट, पंप हाउस पाइप लाइनों के रखरखाव तथा सफाई कार्य के चलते इन 4 दिनों तक शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहने के साथ आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
यह कहना है इनका
जोधपुर में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद्र व्यास का कहना है कि कटौती इस तरह की गई है कि आम आदमी को इससे किसी प्रकार की दिक्कत का सामाना नहीं करना पड़ेगा.
आपके शहर से (जोधपुर)
जलापूर्ति बंद, यह रहेगा शेड्यूल
21 से 24 फरवरी तक जलापूर्ति बंदी पहले दिन 21 फरवरी को रात 8 बजे से 22 फरवरी रात 8 बजे तक कायलाना पंप हाउस एवं सुरपुरा फिल्टर हाउस व 21 फरवरी को रात्रि 12 बजे से 22 फरवरी रात्रि 12 बजे तक चौपासनी फिल्टर हाउस अगले दिन 22 फरवरी को प्रातः 8 बजे से 23 फरवरी को प्रातः 8 बजे तक झालामण्ड एवं तख्त सागर फिल्टर हाउस इसी प्रकार कायलाना, चौपासनी व सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबंधित सभी क्षेत्रों में 22 फरवरी को होने वाली जलापूर्ति 23 फरवरी व 23 फरवरी को होने वाली जलापूर्ति 24 फरवरी को होगी.
झालामण्ड एवं तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुडे क्षेत्र सरस्वती नगर एवं कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों एवं पाल बाइपास, शिल्पग्राम के आसपास क्षेत्रों में 22 फरवरी को सुबह 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रूप से होगी शहर के झालामण्ड एवं तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुडे क्षेत्र सरस्वती नगर एवं कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों एवं पाल बाइपास, शिल्पग्राम के आसपास क्षेत्रों में 23 फरवरी को की जाने वाली जलापूर्ति 24 फरवरी तथा 24 फरवरी को की जाने वाली जलापूर्ति 25 फरवरी को होगी.
आज 3 घंटे रहेगी बिजली कटौती
शहर में गुरुवार को सुबह 8 से 11 बजे नागौरी गेट, सिंधी कैंप, मुसलमान कॉलोनी, नागौरी गेट चौराहा, जटिया कॉलोनी, विजय चौक, गोपाल भवन, भारत कॉलोनी, जालौरियों का बास, राम मोहल्ला, पोलो पावटा, करण सिंहजी का हत्था, पावटा सी रोड, इंदिरा कॉलोनी, शिप हाउस, कलाल कॉलोनी गली नं. 1 से 11, बागर, भीमदल अखाड़ा, दारू का ठेका, छीपा कॉलोनी, भील बस्ती, कृष्ण मंदिर, सरकारी अस्पताल, सिंधियों का बास व 33/11 के वी नागौरी गेट व 33/11 के वी बागर उपचौकी से संबंधित क्षेत्र में बंद रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Electricity problem, Jodhpur News, Rajasthan news, Thermal Power Plants, Water Crisis
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 14:36 IST