लूट की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी और उसका साथी गिरफ्तार

चौमू थाना पुलिस ने क्रेन चालक को मारपीट कर वाहन लूटने के मामले में मुख्य आरोपी सहित दो जनों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा हुआ वाहन बरामद कर लिया। आरोपी एक साल से फरार चल रहे थे।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि 23 नवंबर को परिवादी अमरपुरा सामोद निवासी भंवर सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि बंशी जाट रीगस वालों की क्रेन चलाना हैं। बंशी जी के पास फोन आया जिसमें कहा कि गोविन्दगढ़ थाने से एक गाड़ी शाहपुरा छोड़नी है। इस पर पीड़ित 23 नवंबर 2020 को बोलेरो गाड़ी को गोविन्दगढ़ थाने से किराए पर ले कर जा रहा था। हाडोता कट के पास एक सफेद कलर की गाड़ी में आए बदमाशों ने मारपीट कर गाड़ी ले गए। पुलिस ने मामला द4ज कर जांच शुरु की। पुलिस ने इस मामले में अजीतगढ़ सीकर निवासी अनिल कुमार और चारणवास गोविन्दगढ़ निवासी बाबूलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा हुआ वाहन बरामद कर लिया।
इस तरह करते थे वारदात
पुलिस ने बताया कि गोविन्दगढ़ पर 207 एमवी एक्ट में जब्त वाहन जिस पर फाइनेंस कंपनी की किस्त बकाया थी जिसे फाइनेंस कंपनी द्वारा कोर्ट से छुड़वाकर फाइनेंस कंपनी की गाड़ी को परिवादी क्रेन के द्वारा गोविन्दगढ़ थाने से शाहपुरा छोड़ने के लिए जा रहा था। तभी हाडोता कट के पास चौमूं पर क्रेन चालक के माथ मारपीट कर वाहन लूट लिया। इस पूरी कार्रवाई में हैड कांस्टेबल रामसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।