‘पैसों की वजह से हुआ’, जावेद जाफरी का बॉलीवुड में आने का नहीं था प्लान, कहा- सामने से आया फिल्म का ऑफर

Last Updated:December 04, 2025, 13:57 IST
बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी आज 64 साल के हो चुके हैं. उन्होंने मेरी जंग फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके अलावा वह अपने डांस मूव्स की वजह से भी पॉपुलर हुए. इस बीच जावेद जाफरी का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि उनका फिल्म इंडस्ट्री में आने का कोई प्लान नहीं था. परिस्थितियां ऐसी बनीं कि वह फिल्मों में काम करने लगे. पिछली बार जावेद जाफरी ‘दे दे प्यार दे 2’ में दिखे थे.
ख़बरें फटाफट
जावेद जाफरी ने मेरी जंग फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू.
नई दिल्ली. जावेद जाफरी अपनी शानदार एक्टिंग और डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं. आज यानी 4 नवंबर को वह अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर सेलेब्ल और फैंस अपने-अपने अंदाज में उन्हें बर्थडे की बधाई दे रहे हैं. इस बीच फिल्म प्रोडक्शन हाउस राजश्री ने जावेद जाफरी को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. उनका एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया गया है जिसमें एक्टर खुलासा किया है कि वह कभी भी एक्टिंग में नहीं आना चाहते थे.
फिल्म प्रोडक्शन हाउस राजश्री ने जावेद जाफरी का पुराना इंटरव्यू पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद कर रहे हैं. वीडियो को पोस्ट कर राजश्री ने लिखा, ‘राजश्री के साथ एक पुराने इंटरव्यू में, जावेद जाफरी ने इंडस्ट्री में अपने प्रेरणादायक सफर के बारे में बात की. उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.’
View this post on Instagram



