Nobel Prize: इनोवेशन और आर्थिक विकास… जानें किन तीन 3 प्रोफेसर को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार

Last Updated:October 13, 2025, 16:47 IST
Economic Nobel Prize: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को आर्थिक विकास पर शोध के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला, जिसे बैंक ऑफ स्वीडन पुरस्कार कहा जाता है.
ख़बरें फटाफट
जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को इस साल का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार.
स्टॉकहोम. “इनोवेशन पर आधारित आर्थिक विकास की व्याख्या” के लिए जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को इस साल का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने की सोमवार को घोषणा की गई. मोकिर नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से, एगियन कॉलेज डी फ्रांस और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से तथा हॉविट ब्राउन यूनिवर्सिटी से हैं.
नोबेल समिति ने बताया कि जोएल मोकिर (अमेरिका) फिलिप एगियन (अमेरिका) और पीटर हॉविट (यूके) ने बताया कि इनोवेशन से कैसे आर्थिक विकास का रास्ता खुलता है. तकनीक तेजी से बदलती है और हम सभी पर असर डालती है. ‘नोबेल प्राइज ऑर्गेनाइजेशन’ के मुताबिक इस पुरस्कार का आधा हिस्सा जोएल मोकिर को “तकनीकी प्रगति के माध्यम से सतत विकास के लिए आवश्यक शर्तों की पहचान करने के लिए” और दूसरा हिस्सा संयुक्त रूप से एगियन और पीटर हॉविट को “रचनात्मक विनाश के माध्यम से सतत विकास के सिद्धांत के लिए” प्रदान किया जाएगा.
अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार को औपचारिक रूप से ‘अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में अर्थशास्त्र में बैंक ऑफ स्वीडन पुरस्कार’ के रूप में जाना जाता है. सेंट्रल बैंक ने इसे 1968 में 19वीं सदी के स्वीडिश व्यवसायी और रसायन शास्त्री अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में शुरू किया था, जिन्होंने डायनामाइट का आविष्कार किया और पांच नोबेल पुरस्कारों की स्थापना की थी.
तब से, यह पुरस्कार कुल 96 विजेताओं को 56 बार प्रदान किया जा चुका है. सोमवार की घोषणा से पहले विजेताओं में केवल तीन महिलाएं रहीं. पिछले वर्ष अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार तीन अर्थशास्त्रियों – डेरॉन ऐसमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए. रॉबिन्सन को दिया गया था, जिन्होंने इस बात का अध्ययन किया था कि कुछ देश अमीर और अन्य गरीब क्यों हैं. उन्होंने इस बात को दस्तावेज स्वरूप दिया था कि अधिक स्वतंत्र, खुले समाजों के समृद्ध होने की संभावना अधिक होती है.
नोबेल पुरस्कार के जानकार इस बात पर जोर देते हैं कि अर्थशास्त्र पुरस्कार तकनीकी रूप से नोबेल पुरस्कार नहीं है, लेकिन इसे हमेशा 10 दिसंबर को नोबेल की पुण्यतिथि (1896 में) पर अन्य नोबेल पुरस्कारों के साथ प्रदान किया जाता है. पिछले सप्ताह चिकित्सा, भौतिकी, रसायन विज्ञान, साहित्य और शांति के क्षेत्रों में नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की जा चुकी है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
First Published :
October 13, 2025, 15:57 IST
homeworld
इनोवेशन और आर्थिक विकास… किन तीन 3 प्रोफेसर को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल