Gold Silver Price Today, Wedding Season 2025

Gold Silver Price Udaipur: शुक्रवार को उदयपुर के सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों ने नए रिकॉर्ड दर्ज किए. शादी-ब्याह के सीजन में बाजार में रौनक भले ही आई हो, लेकिन बढ़ते दामों ने आम लोगों और खरीदारों को झटका दे दिया. शुक्रवार को शुद्ध चांदी की कीमत ₹1,66,300 प्रति किलो और 18 कैरेट चांदी ₹1,65,000 प्रति किलो पर पहुंच गई. वहीं, 24 कैरेट सोना ₹1,28,500 प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट जेवराती सोना ₹1,23,360 और 22 कैरेट सोना ₹1,18,220 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हुआ.
बीते दो दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई. केवल 24 घंटों में चांदी में ₹7,000 प्रति किलो और सोने में ₹2,500 प्रति 10 ग्राम की उछाल दर्ज हुई. यह तेजी पिछले कई महीनों में सबसे बड़ी मानी जा रही है. गुरुवार के मुकाबले 24 कैरेट सोना ₹1,26,000 था और शुद्ध चांदी ₹1,59,250 प्रति किलो रही. कीमतों में आई इस अचानक बढ़ोतरी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही अस्थिरता और डॉलर इंडेक्स में आई गिरावट को मुख्य कारण माना जा रहा है. सुरक्षित निवेश की तलाश में निवेशक सोने और चांदी की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे इनकी कीमतों को बढ़ावा मिल रहा है.
शादी सीजन और बाजार पर असरशादी-ब्याह का सीजन बाजार में रौनक लेकर आया है, लेकिन सोना-चांदी के बढ़ते भावों ने आम लोगों को झटका दिया है. उच्च कीमतों के कारण ग्राहक अब हल्के वजन वाले गहनों की ओर रुख कर रहे हैं, ताकि उनका बजट न बिगड़े. बढ़ती कीमतों से खरीदारी प्रभावित हो रही है और कई घर शादी-ब्याह की तैयारियों को लेकर सोच में पड़ गए हैं. ग्राहकों की आवाजाही तो बढ़ी है, लेकिन वास्तविक खरीदारी कम हो गई है. कई लोग केवल शगुन के तौर पर ही खरीदारी कर रहे हैं, जबकि बड़ी मात्रा में गहने बनवाने का फैसला टाल रहे हैं.
व्यापारी और विशेषज्ञ की प्रतिक्रिया
उदयपुर के सराफा व्यवसायी कैलाश सोनी ने बताया कि शादी-ब्याह के सीजन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती माँग के कारण कीमती धातुओं के दामों में यह उछाल आया है. उन्होंने कहा कि इस बार चांदी की दरों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. व्यापारी वर्ग का मानना है कि फिलहाल बाजार में खरीदारी का माहौल गर्म है, लेकिन बढ़ते भावों के कारण कई ग्राहक खरीदारी टाल रहे हैं. यदि वैश्विक स्तर पर माँग और डॉलर इंडेक्स में स्थिरता नहीं आई, तो भाव और ऊपर जा सकते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि जियो-पॉलिटिकल तनाव के कारण सोने को लगातार समर्थन मिल रहा है, और यह तेजी अभी जारी रह सकती है.
आम लोगों के लिए सलाहबढ़ती कीमतों के बीच खरीदारी करते समय सावधानी बरतें. जल्दबाजी के बजाय हल्के वजन के गहनों और जरूरी निवेश पर ध्यान दें. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सराफा बाजार में नया रिकॉर्ड बनना तय है. शहर के सराफा बाजार में ग्राहकों के चेहरे पर उत्साह और चिंता दोनों देखे गए. शादी का सीजन चरम पर है और हर घर में तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में कीमती धातुओं के बढ़ते दाम शादी बजट को प्रभावित कर रहे हैं. कुल मिलाकर, वेडिंग सीजन में जहाँ बाजार में क्रेज बढ़ा है, वहीं सोना-चांदी के बढ़ते दाम आम लोगों के खर्च और शादी की तैयारियों पर दबाव डाल रहे हैं.



