Women Of Meena Samaj Sang Songs In Support Of Sachin Pilot – मीणा समाज की महिलाओं ने पायलट के समर्थन में गाए गीत, दिया गुर्जर-मीणा एकता का संदेश

-निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा के आरोपों के जवाब के तौर पर गाए गीत, रामकेश मीणा ने पायलट पर लगाया था जातिवाद की राजनीति करने का आरोप

जयपुर। प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर पार्टी के दो खेमों में चल रही सियासी खींचतान और बयानबाजी के बीच सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा की ओर से सचिन पायलट पर जातिवाद की राजनीति करने के आरोपों के बाद जहां कई मीणा नेताओं ने सचिन पायलट को सर्व जातीय नेता करार दिया था तो वहीं अब शनिवार को सचिन पायलट के सरकारी आवास पर मीणा समाज की महिलाओं ने पहुंचकर सचिन पायलट के समर्थन में मीणावाटी के गीत गाए।
चाकसू से पहुंची मीणा समाज की महिलाओं ने सचिन पायलट की प्रशंसा करते हुए गीत गाए। इस दौरान सचिन पायलट भी काफी समय तक उनके बीच में मौजूद रहकर उनके गीत सुनते रहे। सचिन पायलट के समर्थन में मीणावाटी के गीत गाकर महिलाओं ने मीणा-गुर्जर एकता का संदेश दिया। ऐसे में साफ है कि मीणा समाज की महिलाओं की ओर से सचिन पायलट के सम्मान में गाए गीतों और संदेश को रामकेश मीणा के आरोपों के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।
कई विधायकों ने की मुलाकात
सचिन पायलट के आवास पर शनिवार को भी चहल-पहल बनी रही। विधायक हरीश मीणा, वेद प्रकाश सोलंकी और दातारामगढ़ से विधायक वीरेंद्र सिंह भी सचिन पायलट के आवास पर पहुंचे और उनसे सियासी मंत्रणा की। हालांकि बीते साल सियासी संकट के दौरान वीरेंद्र सिंह गहलोत कैंप के साथ सियासी बाड़ाबंदी में थे। गौरतलब है कि वीरेंद्र सिंह के पिता और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चौधरी नारायण सिंह ने भी हाल ही में प्रदेश में कार्यकर्ताओं को सरकार में भागीदारी देने के लिए जल्द से जल्द राज नियुक्तियों की मांग की थी।
ये थे रामकेश मीणा के आरोप
दरअसल हाल ही में निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने सचिन पायलट पर जातिवाद की राजनीति करने के आरोपों के साथ ही ये भी कहा था कि सचिन पायलट जितने दिन भी राजस्थान में रहेंगे उतना ही कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचेंगे।