बिना रुके 50 घंटे तक चलती रहेगी इस धांसू Earbuds की बैटरी, कीमत मात्र ₹999, 10 मिनट में होगा चार्ज!

भारत में ईयरबड्स का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है. बाजार में हर रेंज के ईयरबड्स मौजूद है, इसलिए ग्राहक अपनी सहूलियत के हिसाब से इसे खरीद पाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए वियरेबल ब्रांड नॉइज़ ने भी भारतीय बाजार में एक नया नॉइज़ पॉप बड्स वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च कर दिया है. नए लॉन्च किए गए, पॉकेट-फ्रेंडली TWS ईयरबड्स को चार कलर वेरिएंट लिलाक पॉप, फॉरेस्ट पॉप, स्टील पॉप और मून पॉप में पेश किया गया है. पॉकेट-फ्रेंडली ईयरबड्स की कीमत 999 रुपये रखी गई है. यूज़र्स इस TWS ईयरबड्स को फ्लिपकार्ट और नॉइज़ इंडिया वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
कंपनी के दावे के मुताबिक, नया लॉन्च किया गया वियरेबल 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है. ये 10mm ड्राइवर और चार माइक्रोफोन से लैस है, जो 65mm तक लो लेटेंसी प्रदान करता है. हालांकि इस बात का ध्यान रखना होगा कि नॉइज़ पॉप बड्स एक ही समय में दो डिवाइस के साथ पेयरिंग का सपोर्ट नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें- पंखे में कर दीजिए एक छोटा सा काम तो मिलने लगेगी AC जैसी फर्राटेदार हवा! कमरे में आएगी आंधी
डिवाइस में एक ‘इंस्टाचार्ज’ फीचर भी दिया गया है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग से 150 मिनट तक की बैटरी लाइफ देता है. नॉइज़ के नए TWS ईयरबड नॉइज कैंसेलेशन (ईएनसी) के साथ आते हैं और ये क्वाड-माइक सेटअप का सपोर्ट करते हैं.
यूज़र्स IPX5-रेटिंग ईयरबड्स के साथ Google Assistant या Siri का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ईयरबड वर्कआउट और आउटडोर जैसी एक्टिविटी के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पुराना फोन चलेगा नए मोबाइल की तरह, सेटिंग में करने होंगे ये 3 बदलाव, सुपरफास्ट हो जाएगी स्पीड
कनेक्टिविटी के लिए, यह फास्ट पेयरिंग के लिए हाइपर सिंक के साथ ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करता है. इन ईयरबड्स की अधिकतम रेंज 10 मीटर है.
Tags: Tech news
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 06:33 IST