उदयपुर में सोहा अली खान और कुणाल खेमू का न्यू ईयर

Last Updated:January 02, 2026, 10:05 IST
Udaipur: बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने परिवार संग उदयपुर में नया साल मनाया. शहर के प्रसिद्ध ‘चुंडा शिकार ओढ़ी’ रिसॉर्ट में रुककर उन्होंने राजस्थानी संस्कृति और प्रकृति का आनंद लिया.
ख़बरें फटाफट
उदयपुर: राजस्थान का उदयपुर शहर लंबे समय से बॉलीवुड हस्तियों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है. चाहे शाही शादियां हों या भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर सुकून के पल, फिल्मी सितारों की पहली पसंद में हमेशा उदयपुर का नाम सबसे ऊपर रहता है. नए साल 2026 के जश्न के मौके पर भी झीलों की नगरी खास चर्चा में रही. इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान और अभिनेता कुणाल खेमू ने अपने परिवार के साथ उदयपुर के शांत और प्राकृतिक वातावरण में नए साल का स्वागत किया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरेंसोहा अली खान और कुणाल खेमू ने उदयपुर के प्रसिद्ध ‘चुंडा शिकार ओढ़ी’ (Chunda Shikar Odi) रिसॉर्ट में अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. दोनों सितारों ने अपनी छुट्टियों की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा कीं जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. सोहा अली खान ने अपनी पोस्ट में उदयपुर के शांत वातावरण, चारों ओर फैली हरियाली और पारंपरिक राजस्थानी परिवेश की जमकर तारीफ की. तस्वीरों में यह जोड़ा अपने परिवार के साथ प्रकृति के करीब सुकून भरे पल बिताते नजर आया.
सेलेब्रिटीज़ की पहली पसंद बना ‘चुंडा शिकार ओढ़ी’यह कोई पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड के बड़े नाम इस खास लोकेशन पर पहुंचे हों. इससे पहले शिल्पा शेट्टी, दीया मिर्जा और कई अन्य नामी कलाकार अपने परिवार के साथ यहाँ छुट्टियां मना चुके हैं. यह रिसॉर्ट विशेष रूप से अपने ग्रामीण परिवेश, अरावली की पहाड़ियों से घिरे प्राकृतिक अनुभव और राजस्थानी संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहाँ आने वाले मेहमानों को पारंपरिक लोक संगीत, राजस्थानी खान-पान और स्थानीय संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिलती है जो ग्लैमर की दुनिया से आए सितारों को शांति का अहसास कराती है.
पर्यटन के क्षेत्र में उदयपुर का दबदबान्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान इस साल उदयपुर में देश-विदेश से रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे. शहर के लगभग सभी प्रमुख होटल, रिसॉर्ट और हेरिटेज प्रॉपर्टीज़ पूरी तरह से बुक रहीं. 31 दिसंबर की रात को झीलों के किनारे शानदार आतिशबाजी, लाइव म्यूजिक और गाला डिनर के आयोजनों ने पर्यटकों का मन मोह लिया. पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि बॉलीवुड सितारों की निरंतर मौजूदगी ने उदयपुर को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर एक प्रीमियम डेस्टिनेशन के रूप में और अधिक मजबूती से स्थापित किया है. अब यह शहर सिर्फ शादियों के लिए ही नहीं बल्कि ‘सेलेब्रिटी गेटवे’ के रूप में भी पहचाना जाने लगा है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
January 02, 2026, 10:05 IST
homerajasthan
New Year 2026: सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने उदयपुर में मनाया नया साल



