धोनी वाली कीपिंग कर मैच टाई कराया, फिर खेला गया WPL इतिहास का पहला सुपर ओवर, देखें VIDEO

Agency:Hindi
Last Updated:February 24, 2025, 23:57 IST
Richa Ghosh recreates MS Dhoni moment: ऋचा घोष ने यूपी वारियर्स के खिलाफ मैच की आखिरी गेंद पकड़ते ही एमएस धोनी की तरह तेज दौड़ लगाई और गिल्लियां बिखेर दीं.
WPL 2025: ऋचा घोष ने आखिरी गेंद पर एकलस्टन को रन आउट किया.
हाइलाइट्स
ऋचा घोष ने एमएस धोनी वाली कीपिंग कर मैच टाई कराया.यूपी वारियर्स ने डब्ल्यूपीएल इतिहास का पहला सुपर ओवर जीता.यूपी वारियर्स अब पॉइंट टेबल में आरसीबी की बराबरी पर आ गई है.
नई दिल्ली. महिला प्रीमयर लीग यानी डब्ल्यूपीएल इतिहास में सोमवार को पहला सुपर ओवर खेला गया. यह सुपर ओवर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और यूपी वारियर्स के बीच खेला गया. बेंगलुरू में खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू वुमन ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बनाए. इसके जवाब में यूपी वारियर्स की टीम 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके बाद दोनों टीमों के बीच खेले गए सुपर ओवर में मेजबान आरसीबी की टीम ने बाजी मारी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू वुमन ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 180 रन बनाए. उसकी ओर से एलिस पेरी ने 90 और व्याट हॉज ने 57 रन की पारी खेली. कप्तान स्मृति मंधाना 6, ऋचा घोष 8 रन बनाकर आउट हुईं. इसके जवाब में यूपी वारियर्स ने 19 ओवर में 9 विकेट पर 163 रन बना लिए थे. उसे जीत के लिए आखिरी ओवर में 18 रन चाहिए थे और विकेट बाकी था एक. जब जीत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की पक्की लग रही थी तब सोफी एकलस्टन (33) ने आखिरी ओवर में 17 रन बनाकर बाजी लगभग पलट दी. हालांकि, आखिरी गेंद पर क्रांति गौड़ चूक गईं.
Champions trophy 2025: भारत का अगला मैच कब और किससे, कितने बजे शुरू होगा मुकाबला, कहां देखें Live
Champions Trophy: रचिन रवींद्र ने बांग्लादेश को थमाया रिटर्न टिकट, पाकिस्तान के सपनों को भी किया तहसनहस
एमएस धोनी वाला जादू और मैच टाई19.5 ओवर के बाद स्कोर टाई हो गया था और यूपी वारियर्स को आखिरी गेंद पर एक रन बनाने की जरूरत थी. रेणुका सिंह ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी, जिसे क्रांति गौड़ छू भी नहीं सकीं. नॉन स्ट्राइकर सोफिया एकलस्टन ने बाई रन चुराने की कोशिश की लेकिन विकेकीपर ऋचा घोष उनसे तेज निकलीं. ऋचा घोष ने गेंद पकड़ते ही एमएस धोनी की तरह तेज दौड़ लगाई और गिल्लियां बिखेर दीं. इस तरह यूपी वारयर्स की टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई.
First ever Superover in @wplt20 .
Sophie Ecclestone – Superb 6,6,4 in 3 balls.. , while chasing 18 of 5 balls..
Then Renuka Thakur & WK Richa Ghosh brilliance.#WPL2025 pic.twitter.com/351p6RNWR5
— alekhaNikun (@nikun28) February 24, 2025