सीकर के टॉप 5 स्कूल 2025

Last Updated:December 03, 2025, 14:55 IST
Sikar Top 5 Best Schools List: सीकर के टॉप 5 स्कूल—प्रिंस, मैट्रिक्स, यूरो इंटरनेशनल, मिश्री देवी और नवजीवन—अपने शानदार बोर्ड रिजल्ट, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता, आधुनिक सुविधाओं और गतिविधियों के कारण राजस्थान में शिक्षा का नया मानक बना रहे हैं. यही वजह है कि देशभर के छात्रों और पैरेंट्स के लिए सीकर आज ‘Education City’ कहलाता है.

सीकर. एजुकेशन सिटी के नाम से मशहूर सीकर देश में स्कूली शिक्षा का बड़ा केंद्र बन चुका है. यहाँ कई प्रतिष्ठित स्कूल हैं, जो बेहतर शैक्षणिक माहौल, आधुनिक सुविधाएँ और समग्र विकास पर फोकस के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि देशभर से पेरेंट्स अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए सीकर को पसंद करते हैं. टॉप स्कूल सीरीज़ के तहत आज हम आपको सीकर के टॉप 5 स्कूलों की जानकारी दे रहे हैं.

डैफोडिल्स स्कूल छोटे बच्चों के लिए सीकर की सबसे अच्छी स्कूल है. इस स्कूल में सीबीएसई मोड में ही पढ़ाई होती है. इस स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटीज पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. इस स्कूल के स्टूडेंट्स राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेल टूर्नामेंट में भी भाग लेते हैं. इस स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर अधिक ध्यान दिया जाता है. यही कारण है कि छोटे बच्चों के लिए यह स्कूल काफी अच्छी मानी जाती है.

नवजीवन स्कूल सीकर का पुराना और विश्वसनीय स्कूल है. यह सीबीएसई और आरबीएसई दोनों बोर्डों में संचालित होता है. इस स्कूल में बोर्ड परीक्षा में विज्ञान और गणित विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाता है. यहाँ नर्सरी से 12वीं तक पढ़ाई करवाई जाती है. नवजीवन स्कूल में NDA और NEET की तैयारी भी करवाई जाती है. इसके अलावा, यहाँ पर लड़कियों के लिए विशेष रूप से हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध है.
Add as Preferred Source on Google

भारतीय पब्लिक स्कूल भी सीकर की एक प्रमुख स्कूल है. यहाँ कक्षा 12 तक की पढ़ाई करवाई जाती है. यह स्कूल अपने आधुनिक बुनियादी ढाँचे, स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब और हाईटेक साइंस लैब के लिए प्रसिद्ध है. यहाँ पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटीज पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. इस स्कूल में संगीत, नृत्य और कला से संबंधित कई कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं. इस स्कूल का वातावरण पढ़ाई के लिए अच्छा माना जाता है.

मैट्रिक्स हाई स्कूल भी सीकर की टॉप स्कूलों में से एक है. यह स्कूल JEE और NEET के फाउंडेशन के लिए पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है. इस स्कूल में हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध है. मैट्रिक्स हाई स्कूल में सीकर सहित अन्य स्कूलों के स्टूडेंट्स भी पढ़ने के लिए आते हैं. इस स्कूल की ख़ासियत यहाँ के हाईटेक क्लासरूम हैं. यहाँ पर स्टूडेंट्स को ऑफ़लाइन क्लास लेने के बाद ऑनलाइन पढ़ाई का भी ऑप्शन दिया जाता है.

प्रिंस स्कूल भी सीकर की टॉप स्कूलों में से एक है. यह JEE और NEETके फाउंडेशन के लिए प्रसिद्ध है. इस स्कूल में 1 से 12वीं तक RBSC और CBSE दोनों मोड में पढ़ाई होती है. प्रिंस स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स और कल्चरल एक्टिविटीज पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. यहाँ पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को अनुशासन और नियमों में रहकर पढ़ाई करने की ट्रेनिंग भी दी जाती है.
First Published :
December 03, 2025, 14:55 IST
homerajasthan
सीकर के टॉप 5 स्कूल: पढ़ाई, रिज़ल्ट और एक्टिविटीज में नंबर-1 क्यों है एजुकेशन.



