आज से इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं आप, प्राइस बैंड से लेकर GMP तक, जान लें हर डिटेल

हाइलाइट्स
आईपीओ का प्राइस बैंड 342-360 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.जुनिपर होटल्स आईपीओ के शेयरों के अलॉटमेंट 26 फरवरी को होगा. शेयरों की लिस्टिंग 28 फरवरी को बीएसई और एनएसई पर होगी.
नई दिल्ली. हयात ब्रांड के होटल चलाने वाली कंपनी जुनिपर होटल्स (Juniper Hotels) का 1800 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इस आईपीओ के शेयरों के लिए 23 फरवरी तक निवेशक बोली लगा सकते हैं. जुनिपर होटल आईपीओ का प्राइस बैंड 342-360 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. यानी इसमें ऑफर फॉर सेल के जरिए कोई शेयर नहीं बेचा जाएगा.
जुनिपर होटल्स एक लग्जरी होटल डेवलपमेंट और ऑनरशिप कंपनी है. कंपनी लग्जरी, अपर अपस्केल और अपस्केल कैटगरी के होटल चलाती है. मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, रायपुर और हांपी में कंपनी के होटल हैं. जुनिपर होटल्स के आईपीओ में शेयरों के अलॉटमेंट 26 फरवरी को होगा. आईपीओ के शेयरेां की लिस्टिंग 28 फरवरी को बीएसई और एनएसई पर होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- LIC शेयर खरीदने को मची मारामारी, 9 फीसदी उछला स्टॉक, इन दो वजहों से निवेशकों का जोश हाई
एंकर निवेशकों से जुटाए 810 करोड़ रुपये जुनिपर होटल्स आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 810 करोड़ रुपये जुटाए है. इस एंकर बुक में जिन फॉरेन और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशंस ने हिस्सा लिया, उनमें फिडेलिटी (Fidelity), कोटक महिंद्रा बैंक एमएफ (Kotak Mahindra MF), सरकारी पेंशन फंड (नॉर्वे), व्हाइट ओक (White Oak), द प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी (MNG), इनवेस्को (Invesco), ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, HDFC लाइफ इंश्योरेंस और क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) शामिल हैं.
संस्थागत निवेशकों के आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों और खुदरा निवेशकों को क्रमशः 15% और 10% हिस्सा आवंटित किया जाएगा. कंपनी 1,500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उधार चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. आईपीओ का मिनिमम लॉट साइज 40 इक्विटी शेयरों का है. इसके बाद 40 के गुणांक में निवेशक बोली लगा सकेंगे.
कितना है GMPजुनिपर होटल्स का मालिकाना हक सराफ होटल्स, उसकी सहयोगी कंपनी जुनिपर इन्वेस्टमेंट्स और टू सीज होल्डिंग्स के पास है. जुनिपर होटल्स आईपीओ के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 8 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका मतलब है कि आईपीओ के शेयर 368 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. लेकिन, निवेशकों को यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि यह जरूरी नहीं है कि अगर ग्रे मार्केट में आईपीओ के शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हों तो शेयर बाजार में भी प्रीमियम पर ही लिस्ट होंगे. इसका उल्ट भी हो सकता है.
Tags: Business news in hindi, IPO, Money Making Tips, Stock market
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 10:47 IST