Salman Khan Comment on Bharat Pakistan Ceasefire: सलमान खान ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर ट्वीट डिलीट किया

Last Updated:May 11, 2025, 09:03 IST
Salman Khan Comment on Bharat Pakistan Ceasefire: सलमान खान ने भारत पाकिस्तान सीजफायर पर एक ट्वीट किया, तो लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया. इसकी वजह से उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया. सलमान ने अभी तक पहलगाम टेरर…और पढ़ें
सलमान खान ने ट्रोल होने पर ट्वीट डिलीट कर दिया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @beingsalman)
हाइलाइट्स
सलमान खान ने सीजफायर पर ट्वीट किया और डिलीट किया.ट्रोल होने के बाद सलमान ने ट्वीट हटाया.सलमान ने पहलगाम अटैक पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
मुंबई. सलमान खान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते पर राहत जताते हुए एक ट्वीट किया. लेकिन इस ट्वीट को उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया. सलमान ने अपने ट्वीट में लिखा था, “थैंक गॉड सीजफायर हो गया…” भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम टेरर अटैक के बाद ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा. दोनों तरफ से लगातार गोलाबारी और मिसाइल अटैक को रोकने के लिए शनिवार शाम को दोनों देशों सीजफायर का ऐलान किया.
सीजफायर के ऐलान के बाद सलमान खान ने ट्वीट किया और इसे डिलीट कर दिया. कई यूजर्स ने उन्हें सीज़फायर पर कमेंट करने के लिए आलोचना की. क्योंकि सलमान ने इससे पहले आतंकी हमले, भारतीय सेना की प्रतिक्रिया और पहलगाम आतंकी हमले पर एक शब्द नहीं बोला था. उन्होंने तो कोई पब्लिक में इसे लेकर बयान दिया और नहीं सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट किया.
सलमान खान डिलीट किया हुआ.
कई यूजर्स ने सलमान खान पर आरोप लगाया कि उन्होंने भारतीय सैनिकों और आतंक के शिकार लोगों के बलिदान और बहादुरी को नजरअंदाज किया. एक यूजर ने तो लिखा कि सलमान पाकिस्तान की भलाई के बारे में अधिक चिंतित दिख रहे थे बजाय इसके कि वे भारत के दर्द पर कुछ बोलें. यह हंगामा इतना बढ़ गया कि सलमान ने फाइनली ट्वीट को डिलीट कर दिया
सलमान खान ने पहलगाम टेरर अटैक पर ट्वीट नहीं किया
हालांकि सलमान खान के ट्वीट का स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, सलमान खान ने इस मामले पर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है, न ही उन्होंने कोई नया ट्वीट किया है. एक यूजर ने लिखा, “सलमान खान ने अपना ट्वीट हटा दिया, पहलगाम पर कोई पोस्ट नहीं की. शाहरुख खान और आमिर खान ने भी भारत पर आतंकी हमले के दौरान चुप्पी साधी.”
उठी सलमान खान का बायकॉट करने की मांग
एक अन्य यूजर ने लिखा था,”भारत को सलमान खान का बहिष्कार करना चाहिए.” एक यूजर ने लिखा, “अगर पाकिस्तान में ब्लास्ट होता तो क्या वो बोलते भारत ने किया- सलमान खान ने 26/11 पर यह ट्वीट करने के बाद डिलीट किया था. पहलगाम पर शून्य ट्वीट. शाहरुख खान, आमिर खान का भारत पर आतंकी हमला – चुप्पी साधी. हमेशा याद रखें- फाइट बैक इंडिया.”
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Mumbai,Maharashtra
homeentertainment
भारत-पाक सीजफायर पर सलमान ने किया ये ट्वीट, हुए ट्रोल तो कर दिया DELETE