तमिलनाडु में राजस्थान का जलवा! स्काउट गाइड प्रतियोगिता में लहराया परचम!

Last Updated:March 03, 2025, 12:59 IST
तमिलनाडु में आयोजित स्पेशल डायमंड जुबली जंबूरी में राजस्थान ने 22 में से 21 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. भरतपुर संभाग की रंगोली प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर जीत हुई. टीम…और पढ़ें
स्काउट गाइड जंबूरी में राजस्थान रहा अव्वल
मनीष पुरी/भरतपुर- तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित स्पेशल डायमंड जुबली जंबूरी में राजस्थान ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. भारत स्काउट गाइड संगठन के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित इस जंबूरी में 15,000 से अधिक स्काउट्स और गाइड्स ने भाग लिया, जिनमें विभिन्न देशों के प्रतिभागी भी शामिल हुए.
प्रतियोगिताओं में राजस्थान का दबदबाराजस्थान की टीम ने 22 में से 21 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की. भरतपुर संभाग की गाइड विभाग की रंगोली राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर रही, जिससे संभाग का गौरव बढ़ा. इस विशेष आयोजन में मार्च पास्ट, कलर पार्टी, लोक नृत्य, कैम्प फायर, बैंड प्रदर्शन, प्रदर्शनी, झांकी, वॉच टावर, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, सिग्नलिंग, टेंट पिचिंग जैसी प्रतियोगिताएं हुईं.
राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की श्रेष्ठताराजस्थान दल ने अपनी उत्कृष्टता साबित करते हुए चीफ नेशनल कमिश्नर शील्ड (स्काउट विभाग), चीफ नेशनल कमिश्नर शील्ड (गाइड विभाग) और चीफ नेशनल फ्लैग पर कब्जा बरकरार रखा. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संगठन के प्रमुख नीरंजन आर्य ने पूरी टीम को बधाई दी और उनके समर्पण को सराहा.
भरतपुर संभाग की प्रभावशाली भागीदारीभरतपुर संभाग से 101 सदस्य इस जंबूरी में शामिल हुए, जिनमें भरतपुर, करौली, धौलपुर, और सवाई माधोपुर के स्काउट्स और गाइड्स ने भाग लिया. भरतपुर जिले से 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें एक पेट्रोल स्काउट और दो पेट्रोल गाइड शामिल थे. भरतपुर जिले के विभिन्न स्कूलों से स्काउट्स और गाइड्स ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिनका नेतृत्व यूनिट लीडर्स गोविंद सिंह, भगत सिंह गुलशन, सरला कुमारी और दीपिका ने किया. सी.ओ. स्काउट देवेंद्र कुमार मीना ने इस आयोजन में भरतपुर संभाग की सहभागिता को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
सम्मान और भविष्य की प्रेरणासमापन समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन मुख्य अतिथि रहे, वहीं नेशनल चीफ कमिश्नर डॉ. के.के. खंडेलवाल और तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री डॉ. कोवी चेझीयान ने राजस्थान दल को सम्मानित किया. राजस्थान के दल ने अपने अनुशासन, टीम वर्क और कौशल से पूरे देश में अपनी श्रेष्ठता साबित की. भरतपुर संभाग की इस उपलब्धि पर संभागीय शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने टीम को बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 12:59 IST
homerajasthan
तमिलनाडु में राजस्थान का जलवा! स्काउट गाइड प्रतियोगिता में लहराया परचम!