ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हथियार नजदीक से देखने का मौका, जयपुर में पहली बार सेना का शक्ति प्रदर्शन!

Last Updated:January 06, 2026, 16:41 IST
Jaipur News : सेना दिवस परेड-2026 के इस अवसर पर लोगों को पहली बार उन ‘ताकतवर’ हथियारों को करीब से देखने का मौका मिलेगा जिन्हें खासतौर पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था. आम लोगों के लिए आयोजित इस प्रदर्शनी को लेकर सेना की टुकड़ियां भवानी निकेतन कॉलेज पहुंच चुकी हैं और लगातार तैयारियां चल रही हैं.
ख़बरें फटाफट
जयपुर. 78वें आर्मी डे की परेड इस बार जयपुर में 15 जनवरी को आयोजित होगी. इसके लिए जयपुर में भारतीय सेना की तैयारियां तेज हो गई हैं. परेड के साथ ही जयपुरवासियों को 8 से 12 जनवरी तक सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज परिसर में भारतीय सेना के अत्याधुनिक हथियारों और रक्षा प्रणालियों की भव्य प्रदर्शनी देखने का अवसर मिलेगा.
आम लोगों के लिए आयोजित इस प्रदर्शनी को लेकर सेना की टुकड़ियां भवानी निकेतन कॉलेज पहुंच चुकी हैं और लगातार तैयारियां चल रही हैं. सेना दिवस परेड 2026 के मौके पर पहली बार आमजन उन ताकतवर हथियारों को नजदीक से देख सकेगा, जिनका इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को करारा जवाब देने में किया गया था.
भवानी निकेतन कॉलेज में लगेगा अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शनसेना की इस प्रदर्शनी में भारतीय सेना के कई अत्याधुनिक हथियार और रक्षा प्रणालियां शामिल होंगी. इनमें पाकिस्तान के 9 एयरबेस स्टेशनों को नष्ट करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल, तुर्की के ड्रोन, हवा में दुश्मन के हमलों को नाकाम करने वाला आकाश एयर डिफेंस सिस्टम और ड्रोन हमलों को रोकने वाली अपग्रेडेड सिलका मल्टी बैरल गन प्रमुख रूप से प्रदर्शित की जाएंगी. यह प्रदर्शनी 8 जनवरी को सुबह 10 बजे शुरू होगी और रोजाना सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी.
जयपुर में पहली बार दिखेगा सेना के हथियारों का विशाल संग्रहआर्मी डे परेड को लेकर जयपुर के महला रोड और भवानी निकेतन कॉलेज क्षेत्र को पूरी तरह सैनिक छावनी में तब्दील कर दिया गया है. यहां लगातार परेड और प्रदर्शनी की रिहर्सल और तैयारियां चल रही हैं. इस बार आर्मी डे परेड में सेना के जवानों के साथ राजस्थान सहित अन्य राज्यों से आए एनसीसी कैडेट्स भी हिस्सा लेंगे. एनसीसी कैडेट्स भी इस आयोजन को लेकर उत्साह के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं.
एनसीसी कैडेट्स में दिखा खास उत्साहभवानी निकेतन कॉलेज में परेड और प्रदर्शनी की तैयारियों में शामिल एनसीसी कैडेट दिगपाल सिंह शेखावत ने बताया कि वह वन राज बटालियन के एनसीसी कैडेट हैं और आर्मी डे परेड तथा हथियारों की प्रदर्शनी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि जयपुर के आम लोगों को पहली बार भारतीय सेना के असली और अत्याधुनिक हथियारों को पास से देखने का मौका मिलेगा. खासतौर पर आकाश, पृथ्वी, ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल, रोबोटिक्स सिस्टम, एस यू 300, टैंक और मशीन गन जैसे हथियारों को लोग नजदीक से देख सकेंगे, जिनके बारे में अब तक सिर्फ सुना ही था.
ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हथियार रहेंगे आकर्षण का केंद्र8 जनवरी से शुरू होने वाली इस प्रदर्शनी में हर हथियार के साथ सेना के अधिकारी उसकी कार्यप्रणाली और क्षमताओं की जानकारी भी आम लोगों को देंगे. प्रदर्शनी में मेड इन इंडिया हथियार जैसे अर्जुन टैंक, बीएमपी 2 टैंक, सिलका मल्टी बैरल गन के साथ ही रूस और इजराइल द्वारा विकसित वे अत्याधुनिक हथियार भी शामिल होंगे, जो भारतीय सेना की ताकत हैं. इसके अलावा सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम, अन्य एयर डिफेंस सिस्टम, स्पेशल फोर्सेस द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहन, स्वदेशी गन और अन्य आधुनिक हथियार भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 06, 2026, 16:41 IST
homerajasthan
ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हथियार नजदीक से देखने का मौका, जयपुर में प्रदर्शनी



