Second meeting of g 20 will be held in 21 march fateh sagar lake
रिपोर्ट- निशा राठौड़
उदयपुर. उदयपुर में 21 से 24 मार्च तक दूसरी जी-20 की बैठक आयोजित होने वाली है. इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है. इस बैठक में भारत कनाड़ा,ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, कोरिया, चीन जैसे कई देशों के सेक्रेटरी शामिल होने वाले है. पूरे विश्व में उदयपुर एक बार फिर से अपनी पहचान याद दिलाने के लिए तैयार है, क्योंकि जी-20 की दूसरी बैठक उदयपुर में आयोजित होने जा रही है. 3 माह बाद उदयपुर में फिर से प्रशासन तैयारियों में जुट चुका है. जिसके चलते रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है. पिछली बार उदयपुर की पिछोला झील के किनारे सभी कार्यक्रम रखे गए थे. तो वहीं इस बार उदयपुर की पहचान माने जाने वाली फतेहसागर झील को हाईलाइट करते हुए सभी कार्यक्रम इसके आसपास रखे गए हैं.
उदयपुर शहर में हो रहा रंग रोगन के साथ कई निर्माण कार्य
G-20 सम्मेलन के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रंग रोगन और छोटे निर्माण कार्य चल रहे हैं.दूसरी G-20 मीटिंग के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल होने वाले हैं. अधिकारियों का कहना है.कि इस बैठक में सस्टेनेबल फाइनेंस पर चर्चा होगी. फाइनेंस की एक वर्किंग ग्रुप इतालवी प्रेसिडेंट के तहत अमेरिका चीन अध्यक्षता करता है. इसमें जी-20 के सदस्य वित्तीय एजेंडे पर मंथन करेंगे. वित्तीय संस्थाओं भविष्य का आकलन और प्राथमिकताओं को कैसे तय किया जाए इस पर विचार कर आम सहमति बनाकर इस पर मंथन किया जाएगा.
आपके शहर से (उदयपुर)
विभिन्न देशों से होंगे प्रतिनिधि शामिल
आयोजित होने वाली दूसरी G-20 समिट में भारत समेत अर्जेंटीना, कनाडा ,चीन,फ्रांस, जर्मनी, कोरिया, रूस, तुर्की,दक्षिण, अफ्रीका, यूएसए, यूरोपीय संघ, बांग्लादेश, मॉरीशस, ओमान,नाइजीरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर, स्पेन, यूएई के सेक्रेटरी और अंडर सेक्रेट्री शामिल होंगे
उदयपुर में यहां होने वाले हैं कार्यक्रम
इस बार जी-20 बैठक फतेहसागर झील किनारे पांच सितारा होटल रेडिसन में होगी. वही डिनर द ललित होटल में कराया जाएगा. मेहमानों को फतेहसागर झील के साथ ही पिछोला झील का भ्रमण कराया जाएगा. इसके साथ ही पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 13:55 IST