Bhilwara Heat Wave: हीट वेव में अपनी फसलों की इस तरह करें सुरक्षा, फसलों और पौधों की बढ़ जाएगी लाइफलाइन

Last Updated:April 25, 2025, 14:33 IST
Bhilwara Heat Wave: कृषि विभाग के कृषि एवं परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. शंकर सिंह राठौड़ ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और गर्मी के इस सीजन में अगर नर्सरी में पौधों औ…और पढ़ेंX
खेतों में फसलों की सुरक्षा करते किसान
हाइलाइट्स
पौधों की सुबह सिंचाई करें, जड़ों तक पानी पहुंचेगाग्रीन नेट या पॉलीथिन से पौधों को ढकें, धूप से बचेंगर्मी में पौधों की सही देखरेख से लाइफलाइन बढ़ाएं
भीलवाड़ा. इस समय प्रचंड गर्मी का दौर चल रहा है और लगातार बढ़ते तापमान के कारण आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. गर्मी की वजह से पेड़-पौधे और खेतों में फसलें भी प्रभावित हो रही हैं. पौधे और सब्जियों की फसलें सूखकर बर्बाद हो रही हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि बढ़ते तापमान के बीच आपकी फसल खराब न हो, तो आपको कुछ खास तरीके अपनाने चाहिए. इससे आपके पौधों की लाइफलाइन बढ़ जाएगी और उनका कोई नुकसान नहीं होगा. कृषि अधिकारी डॉक्टर शंकर सिंह राठौड़ ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि सिंचाई के समय फसल और पौधों को सुबह के समय पानी देना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा धूप से फसलों को किसी चीज से ढ़ंककर बचाने की कोशिश करनी चाहिए. इससे सूरज की किरणें सीधे पौधों पर नहीं पड़ेंगी और पौधे सूखेंगे नहीं.
गर्मी में करें पौधों की विशेष देखभालकृषि विभाग के कृषि एवं परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. शंकर सिंह राठौड़ ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. गर्मी के इस सीजन में अगर नर्सरी में पौधों और सब्जियों की फसलों की सही तरीके से देखरेख नहीं की गई, तो फसलों और पौधों को बहुत नुकसान हो सकता है. इसके तहत गर्मी को लेकर अगर कोई अपनी फसल को बचाना चाहता है, तो कई ऐसे तरीके हैं जिनसे फसलों और पौधों को बचाया जा सकता है.
सुबह के समय करें पौधों की सिंचाईनिदेशक आत्मा डॉ. शंकर सिंह राठौड़ ने बताया कि पौधों को गर्मी से बचाने के लिए किसान इस बात का विशेष रूप से ध्यान दें कि जब पौधों या फसलों की सिंचाई करें, तो वह सुबह के समय करें. सुबह के समय सिंचाई करने से पानी फसलों और पौधों की जड़ों तक पहुंच जाता है और दिनभर तेज धूप के बीच भी मिट्टी में नमी बनी रहती है. इससे पौधे तेज गर्मी को भी सहन कर लेते हैं. अगर हम सुबह की बजाय दोपहर में सिंचाई करें, तो पानी वाष्पीकरण से भाप बन जाता है और जड़ों को पानी का फायदा नहीं मिल पाता. वहीं, कई किसान देर रात को सिंचाई करते हैं, जिससे पहले से ही मिट्टी सूखी हो जाती है और रात को पानी देने से मिट्टी रातभर गीली रहती है. इससे फसलों में गीलापन हो जाता है और फसलों को नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में अगर किसान अपने पौधे और फसल को बचाना चाहते हैं, तो वह सुबह के समय सिंचाई करें. यही एकदम सही तरीका है जिससे फसलों की लाइफलाइन बढ़ सकती है.
ग्रीन नेट से पौधों को ढकेंगर्मी के समय पौधे और फसलों को बचाने के लिए एक दूसरा उपाय यह भी है कि किसान अपने पौधों को ग्रीन नेट या फिर पॉलीथिन थैली से ढककर बचा सकते हैं. इससे सूर्य की सीधी किरणें पौधों और फसलों पर नहीं पड़ेंगी, जिससे यह सूखेंगे नहीं और उनकी लाइफलाइन बढ़ जाएगी.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 14:33 IST
homeagriculture
गर्मी में इस तरह रखें फसलों का ध्यान, वरना खेत में ही बर्बाद हो जाएंगे पौधे