नौकर ने मालिक के घर से चुराये 19 लाख, iphon और 1.25 लाख की बाइक खरीदी, 1 महीने तक जमकर की मौज मस्ती

विष्णु शर्मा.
जयपुर. जयपुर के मानसरोवर थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर घरेलू नौकर (Cunning domestic servant) को गिरफ्तार किया है जो जल्द ही अमीर बनने के लालच में अपने मालिक के ही 19 लाख रुपये चुराकर भाग निकला. दौसा के मंडावर के रहने वाले इस नौकर जितेंद्र सैनी (Jitendra Saini) ने इन रुपयों को मौज मस्ती (Fun and frolic) में उड़ा दिया. चोरी के रुपयों से वह महंगी कैब किराए पर लेकर वह जयपुर से बाहर कई जगहों पर घूमा. लग्जरी होटलों (luxury hotels) में ठहरा. महंगी पावर बाइक भी खरीदी. आईफोन (iphone) खरीदा. इस बीच पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और उसे धरदबोचा.
पुलिस के मुताबिक मानसरोवर में हनुवंत विहार में रहने वाले सौरभ जैन के पास जितेंद्र सैनी पिछले एक साल से बतौर घरेलू नौकर काम रहा था. इस दौरान उसे सौरभ जैन के घर की पूरी जानकारी हो गई थी. जितेन्द्र के मन में अपने मालिक के पास लाखों रुपये देखकर लालच आ गया। अमीर बनकर घूमना और ऐशो आराम की जिंदगी जीना जितेन्द्र सैनी का भी ख्वाब था.
अमीर बनने के ख्वाब देखता था जितेन्द्र
जितेन्द्र को लगता था कि उसकी सैलेरी काफी कम है. वह इतनी कम सैलेरी में अमीर नहीं बन पाएगा. वह रोजाना देखता था कि उसके सेठ के पास रोजाना लाखों रुपये की रकम आती जाती है. इसलिए जितेंद्र ने अमीर बनकर मौज मस्ती के लिए अपने मालिक की तिजोरी को ही निशाना बनाया. फरवरी माह में उसके मालिक सौरभ जैन बाहर किसी प्रोगाम में गये थे. पीछे से जितेंद्र ने मौका पाकर गत 20 फरवरी को सौरभ जैन के घर में अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 19 लाख रुपयों से भरा बैग चुरा लिया और भाग निकला.
बार- बार लोकेशन बदलता रहा जितेन्द्र
प्रोग्राम से वापस लौटने पर सौरभ जैन को घटना का पता चला. इस पर उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया. मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने इसकी जांच शुरू की. उसके बाद पुलिस ने जितेन्द्र के बारे में पूरी डिटेल कलेक्ट की. पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि जितेंद्र खुद ऐशो आराम की जिंदगी जीना चाहता था. फिर पुलिस ने उसे ट्रैस करना शुरू किया. लेकिन वह बार-बार जगह बदलता रहा इसलिये पुलिस के हाथ नहीं आया. लेकिन अंतत: होली पर जितेन्द्र के अपने गांव आने की सूचना पर पुलिस ने उसे वहां से धरदबोचा.
अच्छे होटलों में रहा और पूरी मौज मस्ती की
करीब एक महीने की फरारी के दौरान जितेंद्र ने मालिक के रुपयों से पूरी मौज मस्ती की. उसने सवा लाख रुपये की पावर बाइक खरीदी. अपना शौक पूरा करने के लिये महंगा आईफोन खरीदा. महंगी गाड़ियों में शहर-दर-शहर घूमा. अच्छे होटलों में रहा. बताया जा रहा है कि इस बीच उसने अपना कुछ कर्जा भी चुकाया. पुलिस जितेन्द्र सैनी से चोरी के रुपयों से खरीदी गई लग्जरी चीजों को रिकवर करने में जुटी है.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Crime story, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news