IPL में अनसोल्ड रहा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी घर बैठेगा लेकिन नहीं खेलेगा PSL

Last Updated:April 12, 2025, 08:43 IST
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने PSL 2025 से नाम वापस लिया है. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने उनकी जगह रासी वैन डेर डुसेन को चुना था. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ …और पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने पाकिस्तान प्रीमियर लीग से नाम लिया वापस
हाइलाइट्स
एलेक्स कैरी ने PSL 2025 से नाम वापस लिया.घरेलू क्रिकेट पर ध्यान देंगे एलेक्स कैरी.PSL 2025 में 34 मैच खेले जाएंगे.
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे पॉपुलर टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में अनसोल्ड रहे ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने पाकिस्तान प्रीमियर लीग में ना खेलने का फैसला लिया है. उन्होंने 11 अप्रैल से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के 10वें एडिशन से आधिकारिक रूप अपना नाम वापस ले लिया है. कैरी को इस्लामाबाद यूनाइटेड ने साउथ अफ्रीका के स्टार रासी वैन डेर डुसेन की जगह चुना था. यह खिलाड़ी अपने घरेलू क्रिकेट की कमिटमेंट की वजह से टूर्नामेंट में उपलब्ध नहीं होगा.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपने पहले मैच से पहले एलेक्स कैरी के PSL 2025 से बाहर होने की पुष्टि की. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ जीत से अपने PSL 2025 अभियान की शुरुआत की. कैरी के बाहर होने के बाद शादाब खान की अगुवाई वाली टीम वैन डेर डुसेन की वापसी की उम्मीद कर रही है जैसा कि फ्रेंचाइजी ने पुष्टि की है.
कैरी से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन भी PSL के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे. विलियमसन जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 मेगा-ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे उनको कराची किंग्स ने चुना है. PSL 2025 में छह टीमों के बीच 34 मैच खेले जाएंगे जो 11 अप्रैल से 18 मई तक आयोजित होंगे. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टूर्नामेंट के 13 मैच होंगे जिसमें दो एलिमिनेटर और फाइनल शामिल हैं. रावलपिंडी में 11 मैच होंगे जिसमें पहला क्वालिफायर 13 मई को होगा. कराची और मुल्तान में पांच-पांच मैच खेले जाएंगे.
मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे कैरीऑस्ट्रेलिया के स्टार विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में अपना नाम दिया था. 1 करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे इस खिलाड़ी पर किसी भी फ्राचाईजी टीम ने बोली नहीं लगाई थी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 12, 2025, 08:30 IST
homecricket
IPL में अनसोल्ड रहा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी घर रहेगा लेकिन नहीं खेलेगा PSL