अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट से सेशन कोर्ट तक निकाली जन जागरण रैली, प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग


जयपुर@निराला समाज। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के तले जयपुर के अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट से सेशन कोर्ट तक जन जागरण रैली निकालते हुए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग की।
अध्यक्ष डा.सुनील शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को आगामी 9 सितंबर से शुरू हो रहे मानसुन सत्र मे पास करें। जब तक अधिवक्ताओं की मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक आंदोलन की राह से वकील पीछे नहीं हटेंगे।
गजराज सिंह राजावत महासचिव दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर ने बताया कि लगातार 6 दिन से जयपुर बार के सामने सेशन कोर्ट में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, बुजुर्गों एडवोकेट को पेंशन, जूनियर एडवोकेट के लिए सहायता,वाचनालय के लिए फण्ड अन्य मांगों को लेकर कर्मिक अनशन व धरना जारी है। आज पूरे न्यायालय परिसर एवं कलेक्ट्रेट मे अधिवक्ताओं ने रैली निकाली। उन्होंने बताया कि जब तक मांग पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा।