Religion
Ganesh ji’s words that will make your life easier | Ganesh Utsav- बुद्धि, विवेक और माता-पिता की सेवा से जीवन में प्राप्त करें सफलता

– श्री गणेश जी से सीखें जीवन को आसान बनाने की कला
Ganesh Puja : आज गणेश चतुर्थी है और देश में कई जगह बड़ी-बड़ी गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं। बच्चे से लेकर बुजुर्ग इस उत्सव में भाग ले रहे हैं। इस मौके पर जानकारों व पंडित का कहना है कि यदि युवा गणेश की भक्ति में भाग लेने के साथ उनकी बातों को जीवन में धारण करेंगे तो आने वाली विघ्न बाधाओं से दूर रहेंगे और अपने जीवन को खुशहाल बना पाएंगे।