Lok Sabha Elections 2024: भाजपा हैट्रिक के लिए तैयार, कांग्रेस वापसी के लिए बेकरार | BJP ready for hat-trick Congress desperate for comeback lok sabha elections 2024 narendra modi rahul gandhi

मोदी की गारंटी ही भाजपा का मुद्दा
भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी एक बार मोदी सरकार के नारे पर ही लड़ रही है, जबकि मुख्य मुद्दा मोदी गारंटी होगा। भाजपा इस चुनाव में बताएगी कि मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं। 370, तीन तलाक हटाने से लेकर राम मंदिर बनाने और सीएए लागू करने जैसे बड़े वादों का पार्टी जोर-शोर से उल्लेख करेगी।
कांग्रेसः दस राज्यों में बनी बात
– चुनाव घोषित होने से पहले ही कांग्रेस ने 82 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और इंडिया गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के साथ करीब 10 राज्यों की 239 सीटों का बंटवारा भी पूरा कर लिया है।
– पार्टी की गठबंधन समिति सहयोगी दलों से लगातार चर्चा कर रही है। महाराष्ट्र की 48, राजस्थान की 25 और जम्मू कश्मीर की छह सीटों के बंटवारे की बातचीत अंतिम स्तर पर है।
– गठबंधन फाइनलः आप के साथ दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, चंढीगढ़ व गोवा में। डीएमके से तमिलनाडु में। आरजेडी से बिहार व झारखंड में। जेएमएम से झारखंड और यूडीएफ के साथ केरल में।
– पंजाब-बंगाल-केरल में झटका
इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस, टीएमसी आप और सीपीएम का तीन राज्यों में तालमेल नहीं बैठ सका है। कांग्रेस केरल में सीपीएम, पंजाब में आप, पश्चिम बंगाल में टीएमसी के खिलाफ लड़ती दिखेगी।
भाजपाः गठबंधन से साधे समीकरण
– बिहार और महाराष्ट्र के पुराने सहयोगियों के साथ छोड़ने से भाजपा को जब 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए समीकरण बिगड़े दिखे तो पार्टी ने ऑपरेशन करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।
– उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी में दो फाड़ हुई। शिवसेना के एक गुट को एकनाथ शिंदे तो एनसीपी के एक गुट को अजीत पवार लेकर भाजपा के साथ आ गए।
– भाजपा बिहार में नीतीश कुमार की जदयू को साथ लाने में सफल हुई। दोनों राज्यों में चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से पहले ही डैमेज कंट्रोल करने में पार्टी सफल रही।
– आंध्र में इस बार भाजपा छह लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। टीडीपी 17 संसदीय और 144 विधानसभा सीटों पर उतरेगी। पवन कल्याण की जनसेना दो और 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।