Famous Mithai Shop: यह हैं अजमेर की फेमस मिठाई की दुकानें, जहां दीपावली पर मिलती है परंपरा और स्वाद की मिठास

Last Updated:October 19, 2025, 11:43 IST
Ajmer Famous Mithai Dukan: दीपावली का त्योहार मिठास और खुशियों का प्रतीक है, और अजमेर में यह मिठास और भी खास अंदाज़ में नजर आती है. दीपावली के मौके पर अजमेर की मशहूर मिठाई की दुकानें तरह-तरह की पारंपरिक और स्पेशल मिठाइयों से सज जाती हैं, जो त्योहार की रौनक और दोगुनी कर देती हैं. मदार गेट का खंडेलवाल मिष्ठान भंडार, पुष्कर का लक्ष्मी मिष्ठान भंडार और फव्वारा सर्कल का श्री श्याम स्वीट्स जैसी पुरानी दुकानें अपने स्वाद और परंपरा से लोगों को लुभा रही है. 
अजमेर के मदार गेट के पास खंडेलवाल मिष्ठान भंडार शहर की पुरानी प्रसिद्ध दुकानों में से एक है# यहां की मिठाइयां स्वाद के साथ-साथ लुक में भी बेहद आकर्षक होती है, जो उपहार पैक के रूप में खूब पसंद की जाती है.

अजमेर जिले के पुष्कर में गऊघाट के पास लक्ष्मी मिष्ठान भंडार जिले की प्रसिद्ध दुकानों में से एक है. यह दुकान 104 साल पुरानी है. पीढ़ियों से चली आ रही इस दुकान की मिठास आज भी पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच समान रूप से लोकप्रिय है.

अजमेर के लक्ष्मी मिष्ठान भंडार में मिलने वाला रबड़ी मालपुआ, और पारंपरिक मिठाइयों का स्वाद दूर-दूर तक प्रसिद्ध है, जिसे चखने के लिए लोग खास तौर पर यहां आते हैं. दीपावली पर यहां मालपुआ खरीदने के लिए काफी भीड़ रहती है.

अजमेर के फव्वारा सर्कल पर स्थित श्री श्याम स्वीट्स पिछले 50 साल से इमरती के बेमिसाल स्वाद के लिए मशहूर है. यहां पारंपरिक तरीके और घी से बनी करारी इमरती लोगों को दूर-दूर से खींच लाती है. दिवाली के समय यहां इमरती खरीदने वालों की भीड़ रहती है.

जोधा स्वीट्स दीपावली के मौके पर मिठाइयों के शौकीनों के लिए एक प्रमुख ठिकाना है. यहां की काजू कतली, मावा बर्फी और गुजिया मिठाई खासतौर पर त्योहार के लिए तैयार की जाती है. मिठाइयों की ताजगी और पारंपरिक स्वाद इसे शहर की सबसे पसंदीदा मिठाई दुकानों में से एक बनाते हैं

अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने केसरगंज रोड पर जैन मिष्ठान भंडार अजमेर की प्रतिष्ठित दुकानों में से एक है. यह दुकान अपनी स्वादिष्ट नमकीन और मिठाइयों के लिए जानी जाती है. यहां पर मिठाइयों की कई प्रकार की वैरायटी दिवाली के समय उपलब्ध रहती है.

आशु स्वीट्स नसीराबाद रोड पर स्थित है और यहां की मिठाइयों का स्वाद पूरे शहर में जाना जाता है .दीपावली के मौके पर यहाँ विशेष पैकिंग में मिठाइयां तैयार की जाती है, जो उपहार देने और परिवार में बांटने के लिए बिल्कुल परफेक्ट होती है.
First Published :
October 19, 2025, 11:43 IST
homerajasthan
यह हैं अजमेर की फेमस मिठाई की दुकानें, कायम है स्वाद और परंपरा की पहचान



