धार्मिक यात्रियों से भरी बस जबरदस्त हादसे का शिकार! ओवरटेक करते हुई चूक, जेसीबी में जा घुसी

Last Updated:November 22, 2025, 20:54 IST
Ajmer News : अजमेर के बाड़ थाना क्षेत्र में निजी बस के जेसीबी से टकराने पर लगभग 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. तेज रफ्तार में ओवरटेक करते समय बस चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया. सभी घायलों को हाईवे एंबुलेंस की मदद से जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है. पुलिस ने लापरवाह चालक की तलाश शुरू कर दी है और घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है.
ख़बरें फटाफट

अजमेर. बाड़ थाना क्षेत्र के झाला की चौकी के पास सोमवार सुबह एक निजी बस जेसीबी में जा घुसी, जिससे सड़क पर अफरा–तफरी मच गई. हादसा इतना जोरदार था कि बस में सवार करीब 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी यात्री गुजरात के भावनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं और धार्मिक यात्रा पर निकले थे. बस अयोध्या सहित कई धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए जा रही थी. लेकिन ओवरटेक करने के दौरान हुई एक चूक ने पूरी यात्रा को अचानक भय और चीख-पुकार से भर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निजी बस चालक तेज रफ्तार में ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने जेसीबी खड़ी नजर आई. गति अधिक होने के कारण बस चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और बस जोर से जेसीबी में जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई. घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालना शुरू किया. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
हाईवे एंबुलेंस से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (AKH) में भर्ती कराया गया. अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार शुरू किया. कई घायलों की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत एक्सरे, सीटी स्कैन और अन्य जांचें करवाईं. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सभी घायलों पर लगातार नजर रखी जा रही है और स्थिति स्थिर रखने की हर संभव कोशिश की जा रही है.
चालक फरार, पुलिस जांच में जुटीपुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और बताया कि प्रारंभिक जानकारी में चालक की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है. तेज रफ्तार और बिना सावधानी ओवरटेक करने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. बस और जेसीबी को जब्त कर लिया गया है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है कि कहीं तकनीकी खराबी या अन्य कारण भी तो जिम्मेदार नहीं हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में तेज रफ्तार और गलत दिशा से ओवरटेक की घटनाएं आम हैं, जिससे हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और हाईवे पर सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
November 22, 2025, 20:54 IST
homerajasthan
यात्रियों से भरी बस जबरदस्त हादसे का शिकार! ओवरटेक में चूक, जेसीबी में जा घुसी



