बीआरओ ने सड़क निर्माण के साथ देश की एकता बनाए रखने के लिए की अनूठी पहल

हाइलाइट्स
बीआरओ के कर्मयोगियों ने बाइक और कार रैली निकाली है
रैली 11 राज्य और 3 यूटी से होकर गुजरेंगी
नई दिल्ली. बीआरओ यानी बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने बॉर्डर इलाकों में सड़क बनाकर कनेक्टीविटी बनाने के साथ देश की एकता बनाए रखने के लिए अनूठी पहल की है. यह आयोजन बीआरओ के 64वें स्थापना दिवस के अवसर पर किया जा रहा है. बीआरओ के कर्मयोगियों ने बाइक और कार रैली निकाली है, जो आज दिल्ली पहुंची और बीआरओ के डीजी लेफ्टीनेंट जनरल राजीव चौधरी ने झंडी दिखाकर आगे के सफर के लिए रवाना किया.
डीजी राजीव चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि एकता बनाए रखने और ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बीआरओ के कर्मयोगियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकता एवं श्रद्धांजलि अभियान 2023 शुरू किया गया है. रैली में शामिल कर्मयोगी 10000 किमी का सफर करके 7 मई को पुणे पहुंचेंगे, जहां पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट इसका समापन करेंगे.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
रैली को रवाना करने से पूर्व कर्मयोगियों को संबोधित करते बीआरओ के डीजी.
रैली दो अलग-अलग दिशाओं से निकाली गयी है. बाइक रैली अरुणाचल प्रदेश किबीथू से 14 अप्रेल को शुरू हुई है और दूसरी और कार रैली 24 अप्रैल को लेह के डीएस-डीबीओ से शुरू हुई है. दोनों रैली में शामिल बीआरओ कर्मयोगियों ने 54-54 स्थानों का पानी, मिट्टी और पौधे लिए हैं. जिन्हें पुणे में लगाया जाएगा. कर्मयोगी रैली मार्ग में पड़ने वाले कई स्कूलों में, पर्यटक स्थलों में गए और आम जनता से मिलकर बीआरओ द्वारा किए जा रहे काम की जानकारी दी. क्योंकि बीआरओ जिन इलाकों पर सड़कों का निर्माण करता है, वहां पर सड़क निर्माण के बारे में सोचना भी मुश्किल होता है. बीआरओ ने अब तक 61500 किमी. लंबी रोड का निर्माण किया है. इसमें विश्व की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड उमलिंग ला और सबसे ऊंची दो लेन वाली अटल टनल रोहतांग भी शामिल है.
रैली में शामिल कर्मयोगी 11 राज्य और 3 यूटी से होकर गुजरेंगे. बीआरओ का सात मई को स्थापना दिवस होता है, इसलिए सात मई को समापन समारोह का आयोजन पुणे में किया गया है. पुणे में बीआरओ का ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है. बाइक सवार कर्मयोगियों में अफसर, जवान और महिलाएं शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Roads Organization, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : May 01, 2023, 19:52 IST