राजस्थान में 988 पदों के लिए निकली सरकारी भर्ती, 27 अगस्त तक करें आवेदन– News18 Hindi


राजस्थान में सरकारी नौकरियां
27 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
आरपीएससी आरएएस परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होकर 27 अगस्त 2021 तक चलेगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि आवेदन ऑनलाइन होगा. आवेदन के समय उम्मीदवारों को 350 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा. राजस्थान के ओबीसी, बीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है और एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये निर्धारित है. आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 साल हो सकती है इसकी आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी. खास बात यह है कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी को सिर्फ ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है.
जानिए किस पद के लिए है कितनी वैकेंसी
राज्य सेवा में 363 वैकेंसी हैं. इसके अंतर्गत आरएएस के 76, आरपीएस के 77, लेखा सेवा के 32, सहकारी सेवा के 33, नियोजन सेवा के 7, कारागार सेवा के 9, उद्योग सेवा के 4, राज्य बीमा सेवा के 3, वाणिज्यिक कर के 38, नागरिक रसद सेवा के 6, पर्यटन सेवा के 4, परिवहन के 7, समेकित बाल विकास के 8, ग्रामीण विकास के 21, श्रम कल्याण सेवा का 1 और राज्य कृषि सेवा के 37 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बता दें कि अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
पढ़ें-
UPMSP UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जल्द, ऐसे करे सकेंगे चेक
UPPSC Staff Nurse Recruitment 2021: स्टाफ नर्स के 3 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन शुरू
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.