Entertainment
Arjun Kanungo on Kolkata audi where KK performed last | आखिरी बार जिस स्टेज पर KK ने किया परफॉर्म Arjun Kanungo ने बताई उसकी सच्चाई, कहा- ‘सांस तक नहीं ली जा रह थी’

इसके साथ ही उन्होंने कॉनसर्ट के दौरान आयोजकों के किए गए इंतजाम पर सवाल खड़े करते हुआ सिंगर आशा के साथ हुई एक घटना का जिक्र किया। सिंगर ने कहा कि, ‘हम न्यूजीलैंड में थे। मैं आशा जी के बगल में खड़ा था क्योंकि मैं उनके साथ गाना गा रहा था। शो के दौरान वह मेरे पास आईं और कहा, ‘मेरे सीने में दर्द हो रहा है।’ उस वक्त वह लगभग 77 साल की थीं। मैं ये सुनकर अचानक डर गया क्योंकि उस वक्त मैं 19 साल का बच्चा था और मुझे लग रहा था कि मैं इस परिस्थिति का कैसे सामाना करुंगा।
