इस काम में हैं माहिर, तो Indian Army में ऑफिसर बनने का मौका, 217000 पाएं सैलरी

Indian Army Recruitment 2024: अगर आप कंप्यूटर पर उंगलियां और दिमाग दोनों चलाने में माहिर हैं, तो भारतीय सेना में अधिकारी की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का अवसर है. भारतीय सेना ने टेरिटोरियल आर्मी के जरिए ऑफिसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. अगर आप इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो टेरिटोरियल आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सेना ने इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
टेरिटोरियल आर्मी के इस भर्ती के जरिए अधिकारी के पदों पर बहाली की जाएगी. जो भी उम्मीदवार सेना में ऑफिसर बनने की ख्वाहिश रखते हैं, वे 12 सितंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. अगर आप इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को गौर से जरूर पढ़ें.
टेरिटोरियल आर्मी में अप्लाई करने की आयुसीमाभारतीय सेना के तहत टेरिटोरियल आर्मी के इस भर्ती के लिए जो भी अप्लाई करने की सोच रहे हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
टेरिटोरियल आर्मी में आवेदन करने की योग्यताटेरिटोरियल आर्मी के इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से साइबर सिक्योरिटी/कंप्यूटर साइंस की डिग्री होनी चाहिए.
सेलेक्शन होने पर मिलती है सैलरी टेरिटोरियल आर्मी के इस भर्ती के माध्यम से जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें निम्नलिखित सैलरी दी जाएगी.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनIndian Army Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकIndian Army Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
टेरिटोरियल आर्मी में ऐसे होगा चयनजो कोई भी उम्मीदवार टेरिटोरियल आर्मी के इन पदों के लिए आवेदन करता है, उनका चयन डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा. उम्मीदवारों को पहले डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन से गुजरना होगा. इसके बाद साइबर सिक्योरिटी और साइबर लॉ जैसे विषयों को कवर करने वाली लिखित परीक्षा होगी. इसे पास करने के बाद प्रैक्टिकल टेस्ट देना होगा. बाद में इंटरव्यू के लिए शामिल होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें…AIIMS में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का अवसर, निकली है बंपर वैकेंसी, 67000 पाएं मंथली सैलरी
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian army, Indian Army Recruitment, Jobs, Join Indian Army
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 13:48 IST