Rajasthan
तेज गर्मी और लू से बचाएगा यह फूल, औषधीय गुणों से है भरपूर

होली के लिए रंग बनाने के सात ही टेसू के फूलों को पीस कर चेहरे में लगाने से चमक बढ़ती है. शरीर में कही भी खुजली, त्वचा पर सूजन, खसरा, चेचक जैसी बीमारी होने पर टेसू के फूल के पानी से नहाने से काफी राहत मिलती है.