Rajasthan
There is never a rally for elections… no FIR for bike theft | चुनाव तो कभी रैली… बाइक चोरी की नहीं हुई एफआईआर… अब एक दिन में 20 दर्ज

जयपुरPublished: Nov 29, 2023 12:52:36 am
14 से 26 नवंबर तक चोरी के 100 से अधिक मामले आए सामने, परिवादियों को लौटाया
पुलिस की लापरवाही से चोरों की मौज
विधानसभा चुनाव प्रचार और मतदान के बाद तक वाहन चोरों की मौज रही। वहीं, पीडि़तों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, चुनाव के दौरान राजधानी में रोजाना बड़ी संख्या में बाइक चोरी के मामले सामने आए, लेकिन पुलिस चोरी की एफआईआर दर्ज नहीं करके पीडि़तों को टरकाती रही। पुलिस स्टाफ की कमी तो कभी चुनाव रैलियां और वीआईपी मूवमेंट का बहाना बनाकर चोरी के केस दर्ज ही नहीं किए।