Women’s Asia Cup: श्रीलंका ने तोड़ा पाकिस्तान का सपना, दर्ज की रोमांचक जीत, फाइनल में भारत से होगी टक्कर

नई दिल्ली. महिला एशिया कप के फाइनल में भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच टक्कर होगी. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को रौंदते हुए फाइलन का टिकट पक्का किया तो वहीं श्रीलंका ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 140 रन बनाए थे. मेजबान श्रीलंका ने आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल किया. कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने शानदार फिफ्टी जमाकर मैच को बनाया.
श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी. ओपनर गुल फिरोजा और मुनीबा अली ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. फिरोजा 25 रन बनाकर आउट हुई जबकि मुनीबा ने 37 रन बनाए. इन दोनों ही बैटर को उदेशिका प्रबोधनी ने चलता किया. पाकिस्तान की कप्तान निदा डार 23 रन की पारी खेलकर आउट हुई और इसके अलावा कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल पाया. 4 विकेट पर पाकिस्तान ने 140 रन का स्कोर खड़ा किया.
ROAR! Sri Lanka secures a thrilling 3-wicket victory over Pakistan and charges into the finals of the #WomensAsiaCup2024! What a match! Let’s go, Lionesses! #GoLionesses #SLvPAK pic.twitter.com/vorzkdMp4U
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) July 26, 2024