Rajasthan
ऊट नहीं.. राजस्थान की शान है ये जानवर, तेज तर्रार और सुन्दरता के लिए फेमस

04

मारवाड़ी नस्ल के घोड़ो की पहचान एक अलग तरीके से की जाती है. इनकी पहचान इनके कानों से होती है. इनके कान का सबसे ऊपरी हिस्सा अंदर की ओर मुड़ा हुआ होता है. मारवाड़ी घोड़ों का शरीर 130-140 cm लंबा, 152-160 cm ऊंचाई, 166-175 cm दिल की परिधि, 60 cm चेहरे की लंबाई, 22 cm चेहरे की चौड़ाई, 18 cm कान की लंबाई और 46- 47cm पूंछ की लंबाई होती है.