पढ़ाई में नहीं लगा मन तो खेती में आजमाई किस्मत, 3 बीघा में लगाए इस फल के 2000 पौधे, अब सालाना 18 लाख है कमाई

Last Updated:October 12, 2025, 19:03 IST
Sikar Farmer Success Story: सीकर जिले के कुशलपुरा के युवा किसान हीरालाल ने पारंपरिक खेती छोड़कर ड्रैगन फ्रूट की उन्नत तकनीक से खेती शुरू की. उन्होंने 3 बीघा खेत में 2000 से अधिक पौधे ट्रेलीज सिस्टम से लगाए.पहले सीजन में ही उन्हें 18 लाख रुपए का मुनाफा हुआ. हीरालाल की यह सफलता अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बन रही है, क्योंकि इस प्रणाली से कम जमीन में अधिक उत्पादन और लंबी अवधि तक फल मिलने की संभावना है.
ख़बरें फटाफट
सीकर. आमतौर पर ड्रैगन फ्रूट की खेती वियतनाम और दक्षिणी अमेरिका में होती है. लेकिन, उन्नत तकनीकों के कारण अब इसकी खेती राजस्थान में भी संभव हो गई है. सीकर जिले के छोटे से गांव कुशलपुरा के युवा हीरालाल राजस्थान जैसे गर्म प्रदेश में भी ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं. यह युवा ये खेती कर सालाना लाखों रुपए की कमाई कर रहा है. युवा किसान हीरालाल ने बताया कि पारंपरिक खेती के नुकसान से परेशान होकर उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की थी. ऐसे में अब वैज्ञानिक तरीके से ड्रैगन फ्रूट की खेती कर हीरालाल दूसरे किसानों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गए हैं.
युवा किसान हीरालाल ने बताया कि उनकी पढ़ाई में रुचि कम थी, तो उनके पिताजी ने उन्हें खेती में अच्छा करने की सलाह दी. पढ़ाई पूरी करने बाद उन्होंने पिता के साथ पारंपरिक खेती शुरू की, लेकिन उसमें अधिक मुनाफा नहीं मिला. इसके बाद हीरालाल ने खेती में कुछ अलग करने की ठानी. एक दिन जब वे खेती के वीडियो देख रहे थे, तब ड्रैगन फ्रूट की खेती की जानकारी का वीडियो उनके सामने आया. तो उन्होंने बड़ी स्तर पर इसकी खेती करने की सोची. इसके बाद हीरालाल ने इसकी जानकारी अपने पिता और परिवार वालों को दी. इसमें घरवालों ने भी रुचि दिखाई. तब हीरालाल ने करनाल, पंजाब व अन्य किसान जो ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे थे, उनसे पास जाकर इस खेती के बारे में जानकारी ली.
3 बीघा में लगाए हैं दो हजार से अधिक पौधे
ड्रैगन फ्रूट की खेती जानकारी लेने के बाद हीरालाल ने 3 बीघा खेत में 2000 से ज्यादा के पौधे लगाए , जिनको ट्रेलीज सिस्टम से लगाया गया. किसान ने बताया कि इस पद्धति में कम जमीन में ज्यादा पौधे लगाए जा सकते हैं और पैदावार ज्याद होती है. उन्हाेंने बताया कि इस सिसटम से एक बीघा में लगभग 500 पौधे से ज्यादा लगाए जा सकते हैं. जिसमें सभी पौधों को कतार में किसी तार के सहारे लगाया जाता हैं, उसमें प्राकृतिक गाय और भैंस का गोबर, खेत का कचरा आदि का प्रयोग किया. इन सब में 3 बीघा खेत के लिए लगभग 4 लाख की लागत आई. सभी पौध बिना खराब हुए उग गए, जो पौधे गर्मी के कारण खराब हुए थे वे भी वापस हरे हो गए.
पहले सीजन में 18 लाख की हुई कमाई
हीरालाल ने बताया कि एक एकड़ जमीन में सालाना लगभग 12 से 13 टन का उत्पादन होता है, जो लगभग 70 क्विंटल से ज्यादा है. उन्होंने बताया कि 3 बीघा खेत में लगभग 4 लाख लागत आया. बात करें सालाना मुनाफे की पहले सीजन में 18 लाख तक मुनाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगाने के 15 महीने बाद फल आना शुरू होता है और लगभग 20 साल तक फल आते हैं. बाजार के उतार-चढ़ाव का इस फल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैं. उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने 20 से अधिक का मुनाफा होगा.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 12, 2025, 19:03 IST
homeagriculture
पढ़ाई में नहीं लगा मन तो खेती में आजमाई किस्मत, अब सालाना 18 लाख है इनकम