छोटे भाई की एक गलती… और ‘राम’ बनते-बनते रह गया सुपरस्टार, एक्ट्रेस ने बीच में ही छोड़ी रामायण पर बन रही फिल्म!

मुंबईः अरुण गोविल से लेकर प्रभास तक, छोटे-बड़े पर्दे पर अब तक कई सितारे प्रभु श्रीराम का किरदार निभा चुके हैं. इनमें से जहां कुछ को खूब पसंद किया गया तो वहीं कुछ को आलोचनाएं झेलनी पड़ीं. इन दिनों नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही ‘रामायण’ की खूब चर्चा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में रणबीर कपूर प्रभू श्रीराम तो आलिया भट्ट माता सीता के किरदार में नजर आ सकती हैं. वहीं साउथ सुपरस्टार यश और सनी देओल के भी इस फिल्म में अहम रोल निभाने की चर्चा है. हालांकि, मेकर्स की ओर से फाइनल कास्ट पर अब तक मुहर नहीं लगाई गई है. बड़े पर्दे पर प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले सितारों की लिस्ट लंबी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कभी सलमान खान भी बिग स्क्रीन पर प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले थे.
सलमान खान ने पौराणिक कथा पर बन रही इस फिल्म की करीब 40 फीसदी शूटिंग कर ली थी. उन्होंने फिल्म का प्रमोशन भी किया लेकिन, अपने ही छोटे भाई सोहेल खान के चलते उनके हाथ से ये सुनहरा मौका छिन गया. दरअसल, एक्टर से डायरेक्टर बने सोहेल खान ने ‘राम’ फिल्म की शूटिंग का ऐलान किया था. फिल्म की तैयारियां भी जोरों पर थीं. इस फिल्म में सलमान खान भगवान श्रीराम और सोनाली बेंद्रे माता सीता के किरदार के लिए फाइनल किए गए थे.
हालांकि, बाद में सलमान खान के साथ सोनाली बेंद्रे की जगह पूजा भट्ट ने ले ली. दोनों ने करीब चालीस फीसदी फिल्म की शूटिंग कर ली. सलमान खान तो भगवान श्रीराम की पोषाक पहने, हाथ में धनुष-बांण लिए फिल्म का प्रमोशन तक कर चुके थे. लेकिन, आखिरी वक्त पर कुछ ऐसी खबरें आने लगीं, जिनके चलते फिल्म की शूटिंग ही चौपट हो गई. दरअसल, इसी दौरान सोहेल खान और पूजा भट्ट के लिंकअप की चर्चा होने लगी.
बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सोहेल खान और पूजा भट्ट की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. लेकिन, जैसे ही सलीम खान को इसकी भनक लगी, उन्होंने सोहेल को इस रिश्ते में आगे ना बढ़ने की नसीहत दी. इसके बाद सलमान खान ने इस मामले को शांति से सुलझाने की कोशिश की, लेकिन पूजा भट्ट का अंदाज खान परिवार को पसंद नहीं आया. कहा जाता है कि, सोहेल खान से अपने रिश्ते के चलते पूजा भट्ट ने आधे में ही फिल्म की शूटिंग छोड़ दी, जिसके चलते ये फिल्म भी अधर में लटक गई और फिर कभी नहीं बन पाई.
.
Tags: Bollywood, Salman khan, Sohail khan
FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 09:43 IST