लालू-राबड़ी और तेजस्वी पर चलेगा एक और केस, बिहार चुनाव से पहले जाएंगे जेल या मिलेगा बेल?

Last Updated:October 13, 2025, 11:49 IST
Lalu Yadav IRCTC Scam News: बिहार चुनाव से ठीक पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव सहित 7 लोगों पर आपराधिक साजिश के तहत मुकदमा चलाने का आदेश दिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद क्या सभी जाएंगे जेल?
ख़बरें फटाफट
बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार मुश्किल में.
Lalu Yadav IRCTC Scam News: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाले (IRCTC Scam) में बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि लालू यादव की जानकारी में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के नाम पर कम कीमत पर जमीन खरीदी गई. प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 420 और आईपीसी की धारा 120B के तहत अब लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर मुकदमा चलेगा. सीबीआई ने कोर्ट में सबूत पेश किया कि किस तरह लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाला किया. हालांकि, अब तक आरोप साबित नहीं हुए हैं. ऐसे में अब लालू यादव और उनका पूरा परिवार अदालत में अपना पक्ष रखेगा. इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव सहित 7 लोगों पर आरोप तय हुआ है. क्या आरोप तय होने से कोई जेल जा सकता है?
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा…और पढ़ें
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा… और पढ़ें
First Published :
October 13, 2025, 11:42 IST
homebihar
लालू-राबड़ी और तेजस्वी पर चलेगा एक और केस, क्या चुनाव से पहले जाएंगे जेल?



