111 Upper Primary School Upgraded# | 111 उच्च प्राथमिक स्कूल क्रमोन्नत इन स्कूलों के लिए 1443 पदों का किया गया सृजन
शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 111 उच्च प्राथमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्कूलों में क्रमोन्नत करने के आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग ग्रुप वन ने यह आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से की गई बजट घोषणा की अनुपालना में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित इन स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है।
जयपुर
Published: September 03, 2022 06:19:09 pm
जयपुर।
शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 111 उच्च प्राथमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्कूलों में क्रमोन्नत करने के आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग ग्रुप वन ने यह आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से की गई बजट घोषणा की अनुपालना में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित इन स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। इस क्रमोन्नति के साथ ही इन उच्च माध्यमिकस्कूलों में 1443 पदों का भी सृजन किया गया है। हर स्कूल में प्रधानाचार्य का एक पद, वरिष्ठ अध्यापक के छह पद, अध्यापक लेवल 2 के दो पद, अध्यापक लेवल वन के 2, कनिष्ठ सहायक के एक और सहायक कर्मचारी के एक एक पद स्वीकृत किए गए हैं। वहीं क्रमोन्नति के बाद प्रारंभिक शिक्षा से 555 पद समाप्त भी हुए हैं। हर स्कूल से वरिष्ठ अध्यापक के एक-एक पद, अध्यापक लेवल2 के दो-दो पद, अध्यापक लेवल वन के दो-दो पद समाप्त किए गए हैं। इन स्कूलों में नवीं और दसवीं कक्षा एक साथ इसी वर्ष से और आगामी सत्रों में 11वीं और 12वीं कक्षाएं प्रारंभ की जा सकेंगी। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से राजकीय उच्च माध्यमिक शिक्षा विद्यालय में क्रमोन्नत पर विद्यालय में वर्तमान में कार्यरत प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पद पर कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक को उसके विषय के वरिष्ठ अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाएगा। इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान में कार्यरत शारीरिक शिक्षक ग्रेड थर्ड को क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाएगा।
क्रमोन्नत होने वाले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ग्रेड थर्ड लेवल वन और लेवल दो के ऐसे अध्यापक जिनका 6 डी में सेटअप परिवर्तन हो चुका है, उनका समायोजन क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उनके विषय के स्वीकृत पद पर किया जाएगा। शेष शिक्षक ग्रेड थेर्ड लेवल वन और लेवल टू के अध्यापकों को प्रविष्ठि शाला दर्पण में उ बी में की जाएगी और यह अध्यापक 6डी की कार्यवाही और अन्य शिक्षकों के पदस्थापन होने तक क्रमोन्नत विद्यालय में ही कार्य करते रहेंगे और इनका वेतन आहरण पूर्व की तरह प्रारंभिक शिक्षा विभाग में किया जाएगा। पदों के आदेश जार होने की तिथि से प्रभावी माना जाएगा। इन पदों पर नियमानुसार सीधी भर्ती/ पदोन्नति की रिक्तियों के लिए गणना के लिए गणना की जाएगी। इन स्कूलों में कला संकाय और संकाय के तहत तीन ऐच्छिक विषयों का निर्धारण विद्यार्थियों की जरूरत और रुचि के आधार पर विद्यालय से प्रस्ताव प्राप्त कर प्रारंभ किए जाएं।

111 उच्च प्राथमिक स्कूल क्रमोन्नत इन स्कूलों के लिए 1443 पदों का किया गया सृजन
अगली खबर