क्या Rajasthan में भी ‘बुलडोजर’ से डरी हुई है कांग्रेस?, 5 राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद सता रहा डर

जयपुर. सियासत में इन दिनों बुलडोजर (bulldozer ki sarkar) की खूब चर्चा है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में बुलडोजर जमकर गरजा और भाजपा (BJP) के हाथों में सत्ता बरकरार रही. अब मरुधरा में भी बुलडोजर का डर सता रहा है. प्रदेश में सत्तारुढ़ कांग्रेस ( Congress) बुलडोजर से सहमी हुई है और ये खौफ कांग्रेस नेताओं के बयान में नजर भी आ रहा है. मिशन 2023 पूरा करने में बुलडोजर बड़ी बाधा बन सकता है, इसकी आशंका कांग्रेस को सता रही है. अब कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि जो भी पार्टी गलत करती है, जनता को उसका विरोध करना चाहिए. भाजपा सरकार ने ना अच्छा बजट दिया और ना अच्छे काम किए, लेकिन फिर भी वो ज्यादा वोट ले गई.
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कह रहे हैं कि भाजपा ने नाटकबाजी के भरोसे ज्यादा वोट ले लिए, लेकिन राजस्थान में यह फॉर्मूला कारगर साबित नहीं होगा. उनका कहना है कि बुलडोजर से कुचलने की भाजपा की भाषा सही नहीं है. राजस्थान वीरों की धरती है और यहां बुलडोजर से डराया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग दहशत का माहौल बनाकर दंगे करवाना चाहते हैं.
अब मैदान में होगी मशक्कत
कांग्रेस को लगता है कि मरुधरा में लोग राज्य सरकार के कामकाज से खुश हैं और भाजपा के मंसूबों को नाकाम कर फिर से कांग्रेस की सरकार बनवाएंगे. खास तौर से हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर कांग्रेस उत्साहित है, लेकिन जनता का मिजाज अन्दर ही अन्दर कांग्रेस की चिन्ता भी बढ़ा रहा है. पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से कांग्रेस को बड़ा धक्का लगा है और अब मिशन 2023 की राह ज्यादा आसान नहीं है. यही वजह है कि कांग्रेस अब ज्यादा दमदारी के साथ मैदान में उतरेगी. हाल ही में कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर सभी मंत्रियों को आम जनता के लिए अपना दरवाजा खुला रखने और जनता के बीच जाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: मूछों के साथ सोशल मीडिया पर डाली फोटो, हत्या करने 800 KM दूर से बाइक पर आए आरोपी
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि राज्य सरकार की इतनी सारी योजनाएं और काम है कि उन्हें याद रखना भी मुश्किल है. अब कांग्रेस मैदान में उतर कर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगी. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि खून-पसीना बहाएंगे लेकिन भाजपा की पॉलिटिक्स को कामयाब नहीं होने देंगे. कांग्रेस की चिन्ता इस बार इसलिए भी बढ़ी हुई है क्योंकि आम आदमी पार्टी का दायरा बढ़ रहा है. आम आदमी पार्टी विकल्प के रूप में तैयार हुई तो वर्तमान हालातों में इसका ज्यादा नुकसान कांग्रेस को ही होता नजर आ रहा है. ऐसे में अब कांग्रेस को मरुधरा में भी आत्मचिंतन की जरूरत पड़ती नजर आ रही है.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: BJP Congress, Jaipur news, Rajasthan news