Rajasthan
All three broke their legs to escape from the police | फायरिंग कर भागे, पुलिस से बचने में तीनों टांग तुड़वा बैठे

जयपुरPublished: Jan 25, 2024 12:37:13 pm
पुलिस ने 15 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, एक ही रात में तीन वारदात को दिया था अंजाम। अब पीड़ितों को तलाश रही पुलिस। इसी गैंग ने जयुपर विद्याधर नगर में भी व्यापारी के बेटे पर की थी फायरिंग
फायरिंग कर भागे, पुलिस से बचने में तीनों टांग तुड़वा बैठे
पुलिस ने आरोपियों की कराई परेड़ भी जयपुर.
श्रीमाधोपुर के चौपड़ बाजार स्थित एक ज्वैलर्स पर फायरिंग करने के तीनों आरोपियों को पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग के साथ ही आरोपियों ने दो और वारदात की थी। इनके पीड़ितों को पुलिस तलाश रही है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि इसी गैंग ने जयपुर के विद्याधर नगर में भी फायरिंग की थी। एक व्यापारी के बेटे पर गोली चलाई थी। इस मामले में आरोपी गिरफ्तार भी हुए थे।