Rajasthan Elections 2023 Criminal Image Candidates alert Election Commission Big Change for First Time | Rajasthan Elections 2023 : आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार हो जाएं अलर्ट, चुनाव आयोग ने पहली बार किया ये बड़ा बदलाव

जयपुरPublished: Oct 09, 2023 04:37:31 pm
Election Commission Big Change : राजस्थान में 23 नवम्बर को वोटिंग होगी। आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार को लेते हुए चुनाव आयोग ने पहली बार बड़ा बदलाव किया। तो आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार अलर्ट हो जाएं। जानें मामला क्या है।
Election Commission
Criminal Image Candidates alert : पांच राज्यों की चुनाव डेट का आज एलान किया गया है। राजस्थान में 23 नवम्बर को वोटिंग होगी। चुनाव सुचारू रूप से चले इसके लिए चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर कई कड़े नियम लागू किए। दिल्ली स्थित आकाशवाणी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने साफ-साफ कहा, आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को अपनी जानकारी स्वयं देनी होगी। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अखबारों में तीन बार ये प्रकाशित कराना होगा कि उन पर किस-किस तरह के और कितने प्रकरण दर्ज हैं। वहीं, पार्टी को चुनाव आयोग को यह बताना होगा कि आपराधिक केस में फंसे प्रत्याशी को टिकट क्यों दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पहली बार विधानसभा चुनावों के लिए एक नई चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली शुरू की जा रही है, ताकि प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए निगरानी बढ़ाई जा सके।