ED ने उदयपुर RRV प्रोजेक्ट की ₹175 करोड़ संपत्ति होमबायर्स को लौटाई, सुप्रीम कोर्ट ने की सराहना!

Last Updated:October 15, 2025, 18:47 IST
Udaipur News: ED ने उदयपुर में प्रोजेक्ट रॉयल रावीलास की ₹175 करोड़ की संपत्ति UEWPL को लौटाई, जिससे 213 होमबायर्स को 12 साल बाद राहत मिली. सुप्रीम कोर्ट ने ED के प्रयासों की सराहना की.
उदयपुर. एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने उदयपुर में प्रोजेक्ट रॉयल रावीलास (RRV) के 354 फ्लैट्स, 17 वाणिज्यिक इकाइयों और 2 प्लॉट्स की बिकी न हुई संपत्तियों को उदयपुर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड (UEWPL) के रिज़ॉल्यूशन अप्लिकेंट को वापस कर दिया है. इन संपत्तियों का मौजूदा बाजार मूल्य लगभग ₹175 करोड़ है. सुप्रीम कोर्ट ने इस कदम की भी सराहना की है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ED ने बयान में बताया कि संपत्ति की वापसी से लगभग 213 होमबायर्स को लाभ मिलेगा, जो पिछले 12 साल से इन इकाइयों के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे. ED ने बताया कि 2019 में CBI द्वारा दर्ज FIR के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की गई थी. आरोप है कि उदयपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट भरत बॉम्ब और उनके सहयोगियों ने 2011 से 2016 के बीच सिंडिकेट बैंक (अब कैनरा बैंक) से ₹1267.79 करोड़ का धोखाधड़ी किया. इसमें नकली चेक, नकली बिल और नकली इंश्योरेंस पॉलिसियों के माध्यम से कर्ज लिया गया और पैसे प्रोजेक्ट रॉयल रावीलास में लगाए गए.संपत्तियों का अटैच और CIRP
जांच के दौरान, ED ने UEWPL की बिकी न हुई और अन्य संपत्तियों सहित लगभग ₹535 करोड़ की संपत्तियों को PMLA के तहत अटैच किया. इसके बाद, NCLT मुंबई ने UEWPL को CIRP में मान्यता दी और फरवरी 2022 में UEWPL का रिज़ॉल्यूशन प्लान मंजूर किया गया. इसके तहत ED द्वारा अटैच की गई संपत्तियों को मुक्त किया गया.
सुप्रीम कोर्ट का आदेश और सराहनामामला सुप्रीम कोर्ट तक गया, जिसने 10 अक्टूबर 2025 को आदेश जारी किया और ED के प्रयासों की सराहना की. कोर्ट ने कहा, “हम पक्षकारों और ED द्वारा अटैच की गई संपत्तियों को होमबायर्स के हित में वापस करने के प्रयासों की सराहना करते हैं.”
ED की रणनीति और कुल restituted संपत्तिED ने बताया कि इस मामले में IBC, 2016 और PMLA, 2002 के नियमों की जटिलताओं को देखते हुए, 213 होमबायर्स के हितों की रक्षा करते हुए संपत्तियों की वापसी का सामंजस्यपूर्ण समाधान निकाला गया. ED ने 221 होमबायर्स का विवरण सत्यापित किया और संपत्ति वापसी में कोई आपत्ति नहीं जताई. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, ED ने अब तक कुल ₹34,580 करोड़ की संपत्तियों को restitute किया है, जिनमें ₹15,000 करोड़ से अधिक की संपत्तियां भगोड़े Vijay Mallya, Nirav Modi और Mehul Choksi से संबंधित हैं. यह कदम ED की रणनीति में बदलाव को दर्शाता है, जिसमें अपराध की कमाई को अटैच कर पीड़ितों को वापस करना मुख्य उद्देश्य बनाया गया है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 15, 2025, 18:47 IST
homerajasthan
RRV की ₹175 करोड़ की संपत्ति अब होमबायर्स के नाम, SC ने की ED की सराहना!