रक्षाबंधन : डाक विभाग ने राखी के लिए निकाले स्पेशल लिफाफे, 2 रंगों और वाजिब दाम पर उपलब्ध

जयपुर. बहन और भाई के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन इस बार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. डाक विभाग भी भाइयों की कलाई सजाने में बहनों की मदद करेगा. बहनों के प्यार राखियों को डाक विभाग पैक लिफाफे में भाइयों तक रक्षाबंधन के दिन तक पहुंचाएगा ताकि किसी भाई की कलाई सूनी ना रहे.
चीफ पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय के निर्देशन में डाक विभाग ने इस साल रक्षाबंधन के 10 और 15 रुपए के दो लिफाफे निकाले हैं. इसे जयपुर के सभी 72 पोस्ट ऑफिसों को भिजवा दिया गया है. लिफाफे वाटरप्रूफ हैं जो गीले होने पर भी खराब नहीं होंगे. इनके साथ इस बार रक्षाबंधन के लिए एक बॉक्स विशेष रूप से बहनों के लिए रखा है जिसमें वे कुमकुम चावल रोली आदि रखकर भेज सकेंगी. इसकी कीमत 30 रुपए होगी.
स्पीड पोस्ट से 72 घंटे में डिलीवरडाक विभाग रक्षाबंधन वाले दिन तक ये राखियां भिजवाएगा. विभाग ने सभी बहनों से राखी 20 दिन पहले पोस्ट करने की अपील की है. डाक विभाग के अनुसार स्पीड पोस्ट के जरिए भेजी जाने वाली राखियों को 72 घंटे में डिलीवर कर दिया जाएगा.
छुट्टी के दिन भी होगी डिलीवरीडाक विभाग की ओर से 10 और 15 रुपए में मिलने वाले लिफाफे की कई खासियत हैं. एक तो राखी इसमें सुरक्षित रहेगी और इससे कस्टमर को भी काफी सुविधा दी जाएगी. इसमें सबसे खास बात यह है कि छुट्टी के दिन भी इसकी डिलीवरी जारी रहेगी. ताकी हर राखी समय से लोगों तक पहुंच जाए. डाकिया को भी लिफाफे की डिलीवरी तेजी से करनी होगी. इसकी गाइडलाइन भी पहले ही पोस्ट मास्टर जनरल की तरफ से दे दी गई है.
दो रंग के लिफाफेडाक विभाग के अनुसार राखी स्पेशल लिफाफे दो कलर में मिलेंगे. जयपुर में डाकघरों में इनकी बिक्री शुरू कर दी गई है. दो कलर में आये लिफाफे के ऊपर हैप्पी राखी लिखा हुआ है. देखने में यह काफी खूबसूरत हैं. बहन इसे खरीद कर ऊपर नाम पता लिख कर अपने भाई को राखी भेज सकती हैं.
Tags: Jaipur latest news today, Local18, Rakshabandhan festival
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 16:54 IST