NEST 2023 : Exam dates announced, register from 27th February | नेस्ट 2023 : परीक्षा तिथि जारी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होगी
जयपुरPublished: Feb 22, 2023 02:35:04 pm
NEST 2023 : राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (National Institute of Science Education and Research ) (एनआइएसईआर) (NISER) नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (National Entrance Screening Test) (नेस्ट) (NEST 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू करेगा।
नेस्ट परीक्षा
NEST 2023 : राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (National Institute of Science Education and Research ) (एनआइएसईआर) (NISER) नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (National Entrance Screening Test) (नेस्ट) (NEST 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू करेगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nestexam.in पर लॉगिन कर 17 मई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 12 जून को जारी किए जाएंगे। नेस्ट परीक्षा (NEST Exam) 24 जून को आयोजित की जाएगी, जबकि रिजल्ट 10 जुलाई को जारी किए जाएंगे।