जोधपुर–साबरमती वंदे भारत कल क्यों नहीं चलेगी? रेलवे ने अचानक किया रद्द, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Last Updated:November 23, 2025, 20:25 IST
Jodhpur Sabarmati Vande Bharat Cancel: जोधपुर–साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस का कल संचालन नहीं होगा. रेलवे ने तकनीकी कार्यों और ट्रैक मेंटेनेंस को कारण बताया है. सुरक्षा और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. रेलवे ने यात्रियों को अन्य ट्रेनों का विकल्प चुनने की सलाह दी है और आगे की इंफॉर्मेशन समय-समय पर जारी करने की बात कही है.
जोधपुर। जोधपुर-साबरमती-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए सोमवार को जरूरी सूचना है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया है कि ट्रेन संख्या 12461/12462 का 24 नवंबर का एक ट्रिप तकनीकी रखरखाव के कारण रद्द कर दिया गया है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि यह कदम ट्रेन की सुरक्षा और यात्री सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। उन्होंने बताया कि यह रद्दीकरण केवल एक ट्रिप के लिए है और भविष्य में ट्रेन सामान्य रूप से अपने निर्धारित समय पर चलती रहेगी.
रेल प्रशासन ने इस दौरान यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस परिवर्तन को ध्यान में रखें. ऐसे में जिन यात्रियों ने इस दिन की यात्रा के लिए टिकट बुक किया है, उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने या यात्रा समय में बदलाव करने की सलाह दी जा रही है. यात्रियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे यात्रा से पूर्व आधिकारिक रेलवे वेबसाइट, ऐप या रेलवे स्टेशन से नवीनतम जानकारी प्राप्त करें, ताकि यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
तकनीकी रखरखाव से सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा सुनिश्चितरेलवे अधिकारियों ने यह भी कहा कि तकनीकी रखरखाव का यह कार्य ट्रेन संचालन की सुरक्षा, और मार्ग पर संभावित तकनीकी बाधाओं को दूर करने के लिए अत्यंत आवश्यक है.प्रशासन का यह प्रयास है कि सभी यात्री सुरक्षित और समयबद्ध तरीके से अपनी मंज़िल तक पहुँच सकें.
अगले उपलब्ध ट्रिप में बदलाव की सुविधारेल प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि रद्द ट्रिप के कारण प्रभावित यात्रियों को किसी प्रकार की वित्तीय हानि न हो. जिन यात्रियों ने टिकट बुक किया है, उन्हें पूरी राशि वापसी (फुल रिफंड) या अपनी सुविधा अनुसार अगले उपलब्ध ट्रिप में बदलाव करने का विकल्प दिया जाएगा. रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस प्रकार के रखरखाव कार्य नियमित रूप से किए जाते हैं ताकि लंबी अवधि में ट्रेन सेवाओं की विश्वसनीयता और सुविधा बनी रहे. यात्री अपने टिकट या यात्रा से संबंधित किसी भी समस्या के लिए नजदीकी रेलवे काउंटर या हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 23, 2025, 20:25 IST
homebusiness
कल बंद रहेगी जोधपुर–साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे ने बताई ये बड़ी वजह



