Lok Sabha Elections 2024 : रविन्द्र सिंह भाटी की मुसीबत बढ़ी, कांग्रेस के बाद अब भाजपा पहुंची चुनाव आयोग, जानें मामला | Lok Sabha Elections 2024 Ravindra Singh Bhati troubles increased after Congress now BJP reached Election Commission Know matter

रविंद्र भाटी के खिलाफ भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत
भाजपा ने एक वायरल पोस्टर को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। चुनाव आयोग में भाजपा के चुनाव प्रबंधन समिति ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और भ्रामक प्रचार कर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है।
बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट के एक प्रत्याशी को चुनाव आयोग का नोटिस, नामांकन रद करने की मांग
जानें विवादित पोस्टर में क्या है?
पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के निशान का एक पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में पीएम मोदी के फोटो कमल के निशान के साथ ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ के साथ भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी की जगह रविंद्र सिंह भाटी की फोटो लगी है। इस पोस्टर पर लिखा है… माफ करना मोदी जी हम आपको कैलाश की जगह रविंद्र दे रहे हैं।
पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग की
इसके बाद भाजपा बाड़मेर के जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद भाजपा प्रबंध समिति के योगेंद्र सिंह तंवर ने मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग की है।
जानें कांग्रेस ने क्यों की शिकायत
कांग्रेस ने भी रविंद्र भाटी के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। चुनाव आयोग में दर्ज की गई शिकायत रविंद्र भाटी के बयान को लेकर है। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा, भाटी ने अपनी नामांकन सभा में झूठ बोला था। दरअसल रविंद्र भाटी ने नामांकन सभा में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर कहा था कि आपके साथ मंच पर जो व्यक्ति बैठा है, उसे एसओजी तलाश रही है। कांग्रेस ने रविंद्र भाटी के इस आरोप को गलत बताया है।
जयपुर से दिल्ली का सफर अब कम समय में होगा पूरा, नए एक्सप्रेस-वे से घट जाएगी 33 किमी दूरी