Sports
यशस्वी जायसवाल कप्तान से 1 कदम आगे, सैमसन भी 6 साल पहले मचा चुके तबाही, कौन हैं IPL के 5 युवा शतकवीर?

03

इससे पहले युवा बल्लेबाज ने पिछले 8 मुकाबलों में कुल 3 अर्धशतकीय जड़ी थीं. वहीं, अब शतकीय पारी खेलने के बाद इस खिलाड़ी के नाम 9 मैच में 428 रन लग गए हैं. इसी के साफ आरसीबी के फाफ डु प्लेसी को पीछे छोड़ यशस्वी जायसवाल ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर आ गए हैं. (AP)