सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का इतिहास और हैदराबाद में उसका महत्व.

Last Updated:December 09, 2025, 14:24 IST
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन हैदराबाद का सबसे पुराना और ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन है, जिसकी नींव 1874 में निज़ाम स्टेट रेलवे द्वारा रखी गई थी. यह स्टेशन हैदराबाद को देश की रेल नेटवर्क से पहली बार जोड़ने वाला स्थल था और शहर के आधुनिकरण का प्रतीक भी है. लगभग 150 सालों के इतिहास के बाद, अब प्रधानमंत्री मेजर रीडेवलपमेंट योजना के तहत इसे एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ आधुनिकीकरण किया जा रहा है.
हैदराबाद. सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन हैदराबाद के मेट्रो शहर का सबसे पुराना और ऐतिहासिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. यह स्टेशन न केवल हैदराबाद का पहला रेलवे स्टेशन है, बल्कि आज भी यह अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसकी नींव 1874 में निज़ाम स्टेट रेलवे द्वारा वाड़ी से कनेक्शन के साथ रखी गई थी. प्रारंभ में यह स्टेशन वाड़ी स्टेशन से जुड़ा था, जो उस समय बॉम्बे-मद्रास लाइन का एक हिस्सा था.
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन वह ऐतिहासिक स्थल है जिसने हैदराबाद को देश की रेल नेटवर्क से पहली बार जोड़ा. यह स्टेशन हैदराबाद के मेट्रो शहर का सबसे पुराना स्टेशन होने के साथ-साथ निज़ाम हैदराबाद राज्य के आधुनिकीकरण का प्रतीक भी है.
हैदराबाद की रेलवे यात्रा की शुरुआतसिकंदराबाद जंक्शन का निर्माण निज़ाम स्टेट रेलवे द्वारा 1874 में किया गया था. उस समय हैदराबाद राज्य के सातवें निज़ाम, मीर महबूब अली खान का शासन था. इस स्टेशन की स्थापना के साथ ही हैदराबाद राज्य ने आधुनिक रेलवे युग में प्रवेश किया. प्रारंभ में यह स्टेशन वाड़ी जंक्शन से जुड़ा था, वाड़ी उस समय बॉम्बे-मद्रास रेल लाइन का एक महत्वपूर्ण जंक्शन था. इसके माध्यम से हैदराबाद पहली बार बॉम्बे और मद्रास जैसे बड़े शहरों से जुड़ा. इस रेल लाइन के निर्माण ने व्यापार, संचार और यात्रा के नए मार्ग खोले. इस स्टेशन का निर्माण निज़ाम के आधुनिकता के प्रति दृष्टिकोण को दर्शाता है. यह कदम केवल व्यापारिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक जुड़ाव सुनिश्चित करने के लिए भी उठाया गया था.
अन्य प्रमुख स्टेशनों की स्थापनासमय के साथ हैदराबाद नगर में अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशन भी विकसित हुए, हैदराबाद डेक्कन स्टेशन (नामपल्ली) सातवें निज़ाम, आसफ़ जाही मीर उस्मान अली खान के शासनकाल में 1907 में बनना शुरू हुआ. यह शहर का दूसरा प्रमुख स्टेशन था, इसे प्रारंभ में मुख्यतः माल ढुलाई के लिए बनाया गया था, लेकिन 1921 से यात्री ट्रेनें भी चलने लगी.
दोनों स्टेशनों का महत्वसिकंदराबाद और हैदराबाद डेक्कन दोनों स्टेशनों ने शहर के विकास में अलग-अलग भूमिका निभाई. सिकंदराबाद ने बाहरी दुनिया से पहला संपर्क स्थापित किया, जबकि नामपल्ली स्टेशन शहर के दक्षिणी और मध्य भागों की सेवा करने के लिए बनाया गया. लगभग 150 साल बाद, इस ऐतिहासिक स्टेशन का एक बड़ा परिवर्तन हो रहा है, प्रधानमंत्री मेजर रीडेवलपमेंट योजना के तहत सिकंदराबाद स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. योजना के अनुसार, स्टेशन को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसमें अलग आगमन-प्रस्थान मार्ग, एयरपोर्ट जैसे पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ ज़ोन, यात्री सुविधा के लिए ट्रैवलेटर और सोलर पैनल का उपयोग शामिल है.
About the AuthorMonali Paul
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
December 09, 2025, 14:24 IST
homeandhra-pradesh
तो ये है हैदराबाद का पहला जंक्शन जिसने शहर को जोड़ दिया देश से



